Advertisement
जानें महालक्ष्मी को घर पर आमंत्रित करने के यह तरीके
दीपावली का त्योहार हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व माना गया है. इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से लोग मनाते हैंै. धन की देवी महालक्ष्मी को घर पर आमंत्रित करने के लिये ही इतनी तैयारियां की जाती हैं. महालक्ष्मी अपनी कृपा-दृष्टि परिवार पर बरसाएं, बस यही कामना रहती है. यदि आप भी मां महालक्ष्मी की कृपा […]
दीपावली का त्योहार हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व माना गया है. इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से लोग मनाते हैंै. धन की देवी महालक्ष्मी को घर पर आमंत्रित करने के लिये ही इतनी तैयारियां की जाती हैं.
महालक्ष्मी अपनी कृपा-दृष्टि परिवार पर बरसाएं, बस यही कामना रहती है. यदि आप भी मां महालक्ष्मी की कृपा चाहते हैं, तो खरीदारी के अलावा हम आपको बाकी उपाय बता रहे हैं. ज्योतिष राजकुमार पांडेय ने बताया कि इन उपायों में ज्यादा खर्च नहीं लगेगा.
इसमें कोई विशेष खर्च भी नहीं आता, जानिए क्या हैं उपाय?
तंत्र शास्त्र के मुताबिक घर ला सकते हैं ये चीजें
तंत्र शास्त्र की ओर से कुछ ऐसी वस्तुओं का जिक्र किया गया है, जिन्हें यदि दीपावली आने से पहले घर में लाया जाये, तो ये वस्तुएं धन आमंत्रित करती हैं. ये वस्तुएं पूर्ण रूप से शास्त्रीय महत्व को दर्शाती है और केवल और केवल मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने का ही एक साधन है. ज्योतिषी 11 ऐसी वस्तुएं बताते हैं जिन्हें दीपावली पर घर में लाने से आनेवाले एक वर्ष तक मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. परिवार आर्थिक संकट से दूर रहेगा.
श्रीयंत्र से मोती शंख तक घर में लाएं, लगाएं
श्रीयंत्र के प्रयोग से शास्त्रों में कई सारे उपाय बताये गये हैं. यदि आप बाजार में श्रीयंत्र लेने जायेंगे, तो आपको कई प्रकार के श्रीयंत्र मिलेंगे, किंतु दीवाली के लिए आपको खास प्रकार का श्रीयंत्र लाना होगा. श्रीयंत्र पर मां लक्ष्मी के साथ 33 देवी-देवताओं के चित्र होना चाहिये.
इसे दिवाली से कुछ दिन पहले ले आएं और पूरे विधि-विधान से पूजा करके ही स्थापित करें. मोती शंख कई प्रकार के होते हैं व प्रत्येक शंख से एक खास प्रकार का लाभ ही हासिल होता है. मोती वाला शंख धन व समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसे दीवाली से पहले ही घर लाएं व पूजन के बाद ही स्थापित करें.
झाड़ू खरीदें और साफ-सफाई कर बुलाएं मां लक्ष्मी को
धनतेरस के दिन यदि आप कार-गाड़ी या फिर बर्तन व गहने आदि नहीं खरीद सकते, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप लक्ष्मी जी की प्रतीक झाड़ू खरीद कर माता की अगवानी कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास साफ-सफाई कर माता को घर बुलाने के तरीके भी है. सबसे बढ़ कर जिस घर में प्रेम होता है. वहीं, माता का निवास होता है.
केवल गाड़ियों और बर्तन की खरीदारी करना ही नहीं है उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार कई उपाय कर आप बुला सकते हैं मां लक्ष्मी को घर
कौड़ियां व कमलगट्टा ले आएं, तो बन जायेगी बात
यदि मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो यह लक्ष्मी कौड़ी के बिना संभव नहीं है. कौड़ियों को पीले वस्त्र में बांध कर अपनी तिजोरी में रखें या फिर ऐसी जगह भी रख सकते हैं, जहां आपने मूल्यवान वस्तुएं रखी हो. ये लक्ष्मी कौड़ियां उन वस्तुओं में वृद्धि लायेगी. कमल गट्टा को कमल के फूलों के बीजों से बनाया जाता है. इसे लाकर दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के मंत्र से माला का जाप करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement