ePaper

Shani Margi 2025: शनि हुए मार्गी, इन राशि के जातकों को रहना होगा सतर्क, रिश्तों में बढ़ सकता है तनाव

29 Nov, 2025 11:15 am
विज्ञापन
Shani Margi 2025 rashifal effect

शनि मार्गी 2025 से पड़ेगा राशियों पर ये प्रभाव

Shani Margi 2025: बीते दिन यानी 28 नवंबर 2025 से शनि वक्री से मार्गी हो चुके हैं और इसका असर जुलाई 2026 तक रहेगा. शनि की चाल बदलते ही जीवन की गति अचानक तेज हो जाती है. जिम्मेदारियां बढ़ती हैं, फैसले महत्वपूर्ण हो जाते हैं और कई राशियों को विशेष सतर्कता रखने की जरूरत पड़ती है. जानिए किन तीन राशियों को ज्यादा संभलकर चलना होगा.

विज्ञापन

Shani Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्म, अनुशासन और न्याय का ग्रह कहा जाता है. उनकी चाल बेहद धीमी होती है और एक राशि से दूसरी राशि में पहुंचने में लगभग ढाई साल लग जाते हैं. यही कारण है कि जब शनि वक्री या मार्गी होते हैं, तो उसका असर केवल व्यक्ति के जीवन पर नहीं बल्कि देश-दुनिया की परिस्थितियों पर भी देखने को मिलता है.

शनि हो गए मार्गी

28 नवंबर 2025 से शनि मार्गी हो गए हैं और यह प्रभाव जुलाई 2026 तक रहेगा. शनि के सीधा होते ही लोगों को अचानक जिम्मेदारियों का दबाव, अधूरे कामों का बोझ और आर्थिक फैसलों की गंभीरता महसूस होने लगती है. कई लोगों को वह काम भी निपटाने पड़ते हैं जिन्हें अब तक टालते आ रहे थे. इस अवधि में जहां कुछ राशियों को राहत मिलेगी, वहीं तीन राशियों को थोड़ा अधिक सावधान रहकर आगे बढ़ना होगा.

मेष राशि: काम और खर्च दोनों पर बढ़ेगा दबाव

  • शनि के मार्गी होते ही मेष राशि के लिए काम का भार अचानक बढ़ सकता है. पुराने, अधूरे या टाले हुए काम फिर सामने आ खड़े होंगे. जिम्मेदारियां बढ़ने से तनाव महसूस हो सकता है.
  • आर्थिक मामलों में जरा सी गलती भी नुकसान करा सकती है, इसलिए इस समय बजट बनाकर चलना बेहद जरूरी है.
  • महत्वपूर्ण कामों को टालने की आदत छोड़ दें, वरना स्थितियां उलझ सकती हैं.

कुंभ राशि: रिश्तों और फैसलों में संभलकर चलें

  • कुंभ राशि वालों के लिए यह अवधि मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकती है. रिश्तों में गलतफहमी, दूरी या विवाद बढ़ सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ जरूरी फैसले अटक भी सकते हैं.
  • किसी के भरोसे बड़े फैसले न लें और बोलचाल में संयम रखें.
  • जिस बात से अब तक बचते रहे हैं, वही अब सामने आ सकती है. इसलिए सोच-समझकर कदम बढ़ाना जरूरी होगा.

यहां देखें दिसंबर 2025 का मेष से लेकर मीन राशि का मासिक राशिफल

मीन राशि: जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा

शनि का मार्गी होना जीवन में नई चुनौतियां, जिम्मेदारियां और अवसर लेकर आता है. धैर्य, मेहनत और संतुलित सोच इस समय आपका सबसे बड़ा हथियार बनेंगे. जितना शांत रहेंगे, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, रत्न या व्रत-त्योहार संबंधी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें