Shani Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्म, अनुशासन और न्याय का ग्रह कहा जाता है. उनकी चाल बेहद धीमी होती है और एक राशि से दूसरी राशि में पहुंचने में लगभग ढाई साल लग जाते हैं. यही कारण है कि जब शनि वक्री या मार्गी होते हैं, तो उसका असर केवल व्यक्ति के जीवन पर नहीं बल्कि देश-दुनिया की परिस्थितियों पर भी देखने को मिलता है.
शनि हो गए मार्गी
28 नवंबर 2025 से शनि मार्गी हो गए हैं और यह प्रभाव जुलाई 2026 तक रहेगा. शनि के सीधा होते ही लोगों को अचानक जिम्मेदारियों का दबाव, अधूरे कामों का बोझ और आर्थिक फैसलों की गंभीरता महसूस होने लगती है. कई लोगों को वह काम भी निपटाने पड़ते हैं जिन्हें अब तक टालते आ रहे थे. इस अवधि में जहां कुछ राशियों को राहत मिलेगी, वहीं तीन राशियों को थोड़ा अधिक सावधान रहकर आगे बढ़ना होगा.
मेष राशि: काम और खर्च दोनों पर बढ़ेगा दबाव
- शनि के मार्गी होते ही मेष राशि के लिए काम का भार अचानक बढ़ सकता है. पुराने, अधूरे या टाले हुए काम फिर सामने आ खड़े होंगे. जिम्मेदारियां बढ़ने से तनाव महसूस हो सकता है.
- आर्थिक मामलों में जरा सी गलती भी नुकसान करा सकती है, इसलिए इस समय बजट बनाकर चलना बेहद जरूरी है.
- महत्वपूर्ण कामों को टालने की आदत छोड़ दें, वरना स्थितियां उलझ सकती हैं.
कुंभ राशि: रिश्तों और फैसलों में संभलकर चलें
- कुंभ राशि वालों के लिए यह अवधि मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकती है. रिश्तों में गलतफहमी, दूरी या विवाद बढ़ सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ जरूरी फैसले अटक भी सकते हैं.
- किसी के भरोसे बड़े फैसले न लें और बोलचाल में संयम रखें.
- जिस बात से अब तक बचते रहे हैं, वही अब सामने आ सकती है. इसलिए सोच-समझकर कदम बढ़ाना जरूरी होगा.
यहां देखें दिसंबर 2025 का मेष से लेकर मीन राशि का मासिक राशिफल
मीन राशि: जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा
शनि का मार्गी होना जीवन में नई चुनौतियां, जिम्मेदारियां और अवसर लेकर आता है. धैर्य, मेहनत और संतुलित सोच इस समय आपका सबसे बड़ा हथियार बनेंगे. जितना शांत रहेंगे, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, रत्न या व्रत-त्योहार संबंधी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

