वृष-इस सप्ताह जरा-सी लापरवाही आपके कई काम बिगाड़ सकती है. इसलिए ऑफिस के काम में सावधानी रखें यदि आप सावधान रहेंगे तो कोई आपत्ति नहीं आयेगी.अच्छी बात यह है कि आप लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं वह पूरा हो जाएगा.
करियर-बिजनेस
इस सप्ताह व्यवसाय और कॅरियर के लिहाज से समय आपके लिए अच्छा रहेगा. यात्रा से लाभ होगा. यह यात्रा उनके लिए नए रास्ते खोलेगी और कुछ नए लोगों से मिलने का मौका भी मिलेगा. लोग आपके बिजनेस में आपकी हेल्प करेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित रहेगा.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह आप अपने दोस्तों से भी अपने प्रिय को मिलवा सकते हैं. विवाहितों की बात करें तो यह समय उनके परिवार में खुशहाली लेकर आएगा. जीवनसाथी के साथ आपकी टयूनिगं बेहतर रहेगी. आप दोनों साथ मिलकर अपने घर की सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे. घर में प्रेम बढ़ेगा.
हेल्थ
इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से काफी हद तक अच्छा रहेगा. कंधों में दर्द या जकड़न महसूस हो सकती है,लेकिन वैसे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी बात को लेकर या भाई बहनों से तनाव की वजह से मानसिक तनाव महसूस हो सकता है. इससे बचने की कोशिश करें और यदि कोई समस्या है, तो उसे बातचीत से हल करें. इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. व्यायाम पर ध्यान देना अच्छा रहेगा.
लकी डेट:29,30,02
कलर: भूरा,हरा,काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी, उपाय
सावधानी:इस सप्ताह आपके साथी आपके लिए कुछ परेशानियां खड़ी करेंगे. उनसे सावधान रहें.
उपाय:इस सप्ताह कबूतरों को ज्वार के दाने चुगाने चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है तथा परिवार में शांति बनी रहती है.