तुला-इस सप्ताह लोगों के साथ बातचीत और संदेश व्यवहार में आप व्यस्त रहेंगे. यह प्रवृत्ति फोन इमेल या निकटस्थ व्यक्ति की मुलाकात के रूप में होगी.आप अपने निकटस्थ व्यक्ति के समक्ष आंतरिक भावनाएँ व्यक्त करेंगे. अपने सहकर्मियों एवं अधिनस्थों का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह व्यवसाय को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी. आपको अपनी मेहनत का परिणाम प्राप्त होगा, जिससे आपका बिजनेस फलेगा और उसमें तरक्की की स्थिति बनेगी. आप कुछ नए लोगों को भी रिक्रूट कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय ठीक-ठाक रहेगा.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह रिश्ते को थोड़ा समय और देना चाहिए. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे, लेकिन जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपको अपनी माता से कोई विशेष सलाह प्राप्त हो सकती है,जो आपके काफी काम आने वाली है.
हेल्थ
इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर खासा ध्यान देने की जरूरत है. आपको कफ जनित समस्याएं हो सकती हैं. खास तौर पर रात को ज्यादा दूध और पानी पीने की वजह से भी समस्या हो सकती है. जल जनित समस्याओं के योग बनेंगे. लीवर और घुटनों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
लकी डेट:29,30,02
कलर: भूरा,नारंगी,काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
उपाय
इस सप्ताह सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर सूर्य को अर्घ्य दें. अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जाप करें.