सिंह-इस सप्ताह अपने स्वभाव और व्यवहार पर काबू रखना आवश्यक है. कोई नए कार्य आरंभ न करें.अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. धार्मिक कार्य या साधना के लिए समय अच्छा है. विचार और चिंतन से मन को शांत कर सकेंगे.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह आर्थिक स्थिति के लिहाज से देखें, तो एक दैनिक आय का जरिया बना रहेगा,लेकिन अन्य क्षेत्रों में आपके लिए ज्यादा अच्छी स्थिति दिखाई नहीं दे रही है.आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और आय को कैसे बढ़ाया जाए इस पर ध्यान देना होगा. अभी खर्चों के मुकाबले आय कम होती जा रही है. ऐसे में आपको साइड इनकम करने पर जोर देना होगा.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह प्रेम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह कमजोर दिखाई दे रहा है. आप और आपके प्रियपात्र के बीच अकारण ही एक अजीब सी दूरी बन सकती है. विरोधाभास के कारण आपका मन भी अशांत रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में कुछ तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.
हेल्थ
इस सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है.स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ेंगी. यदि आप खुद को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको जिम आदि के लिए भी कुछ समय निकालना होगा. प्रातः काल की सैर करना भी बहुत जरूरी होगा.
लकी डेट:27,31,04
कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी, उपाय
सावधानी: इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों.
उपाय:इस सप्ताह हरी या श्यामा तुलसी का पौधा लगाएं तथा नियमित रूप से इसे जल दें, तो रुके कार्यों में प्रगति होगी.