कर्क-इस सप्ताह आपको धर्म शास्त्र और आध्यात्मिक विषयों में रुचि होगी. साथ ही आप जैसी ही रुचिवाले व्यक्तियों के साथ आपकी मुलाकात होगी और उनके साथ दोस्ती करेंगे. आप दूसरे के काम पर ध्यान देंगे परंतु अपने कार्य के प्रति ध्यान नहीं देंगे.
करियर बिजनेस
इस सप्ताह व्यापारियों को अभी थोड़ा संभल कर चलना होगा. एक तरफ तो आपको बिजनेस में अच्छा लाभ होगा और आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी, जिससे आपको लाभ होगा.आप अपने बिजनेस पार्टनर के साथ कुछ बातों को लेकर काफी पजेसिव हो जाएंगे. इस कारण आपके बीच समस्याएं बढ़ सकती हैं.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह आप और आपके प्रियपात्र के बीच की दूरियां कम होंगी. एक-दूसरे को पहले के मुकाबले और अच्छी तरीके समझ पाएंगे. साथ में वक्त बिताएंगे और अपने रिश्ते को समय देंगे. अभी आप अपने विवाह को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं और घर वालों को भी रिश्ते के बारे में बता सकते हैं.
हेल्थ
इस सप्ताह स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो यह सप्ताह करीब-करीब ठीक-ठाक गुजरने की संभावना है. हालांकि, किसी तरह की सर्दी जुकाम या फेफड़ों में संक्रमण की समस्या से थोड़ी सावधानी रखें. दूषित जल का सेवन करने से बचें, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है.
लकी डेट:27,31,04
कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी, उपाय
सावधानी:इस सप्ताह स्वभाव में क्रोध हो सकता है. उनका बर्ताव आपको शायद पसंद ना आए, लेकिन शांति से काम लें.
उपाय:इस सप्ताह प्रात: घर के पश्चिम-उत्तर दिशा में सफेद कपड़े में चावल बांधकर लटका दें.