कुम्भ-इस सप्ताह आप हाथ में लिए हुए कार्य या उत्तरदायित्व पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे यदि आप किसी स्पर्धा में भाग ले रहे होंगे तो उसमें आपको विजय मिलने की संभावना है .सप्ताह पूरी तरह सुख-शांति से व्यतीत होगा .
कैरियर /बिजनेस
इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए एक सकारात्मक संदेश दे रहा है. यानी नौकरीपेशा का प्रमोशन होने के योगायोग काफ़ी मजबूत दिख रहे हैं. या फ़िर उन्हें कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है. ऐसी स्थिति में कुछ अधिक भाग दौड़ का होना स्वाभाविक है. नई जगह पर घुलने मिलने में कुछ समय जरूर लग सकता है.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा होगा. जीवनसाथी की सेहत पर विशेष ध्यान देना जरुरी होगा. संतान पक्ष की तरफ से कोई ख़ुशी मिल सकती है.
हेल्थ
इस सप्ताह के प्रारंभ में आपका मन व्याकुल रहेगा. मन में कई बातें एक साथ चलते रहने से आपको बेचैनी रहा करेगी. चिंता से सेहत पर बुरा असर पड़ता है, ध्यान रखें. पिता या घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत आपकी चिंतित रखेंगी.
लकी डेट:29,30,02
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी, उपाय
सावधानी-इस सप्ताह कुछ कामों में आप अनुभवी लोगों की सलाह को भी नजरअंदाज कर सकते हैं और गलत निर्णय लेकर चिंताग्रस्त हो सकते हैं.
उपाय-इस सप्ताह माता का पूजन करें और 12 वर्ष से छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें.तामसिक भोजन का परित्याग करें.