मेष-इस सप्ताह आपको बहुत से,महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव नज़र आ सकते हैं.आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दुरुस्त रहेगा.ग्रहों की मौजूदगी स्थिति,इस बात की भी तरफ इशारा कर रही है कि इस दौरान आपके कुछ अनचाहे खर्चे होने की आशंका है.आपकी आमदनी में लगातार वृद्धि होने से, आपके जीवन में इन ख़र्चों का प्रभाव नहीं दिखाई देगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ खर्चा कर सकेंगे.
करियर/बिजनेस:इस सप्ताह व्यवसाय में मनोनुकूल परिणाम हासिल होंगे.किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सहायता से विशेष कार्य सिद्धि भी होगी.अपने प्रतिद्वंदी से सावधान रहें.किसी तरह की भी उधारी ना करें. नुकसान हो सकता है.विशेष तौर पर नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य के प्रति पूरा ध्यान देने की जरूरत है.
रिलेशनशिप:इस सप्ताह पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा. घर का वातावरण भी सुखद और खुशनुमा बना रहेगा.कोई धार्मिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है.
हेल्थ् :इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. क्योंकि मौसमी परेशानियां तंग कर सकती हैं. इस समय आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें.
लकी डेट:27,28,05
कलर:पीला,लाल,सफेद
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी:इस सप्ताह अपने अंदर अहंकार को न आने दें अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है.
उपाय:इस सप्ताह गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और नित्य सुबह गणपति महाराज को फूल अर्पित करने चाहिए.