कर्क-इस सप्ताह अपनी परेशानियों को किसी शुभचिंतक के साथ अवश्य शेयर करें. इससे मन हल्का होगा और चिंता से भी राहत मिलेगी. घर में किसी मांगलिक आयोजन की योजनाएं बनेंगी.
करियर बिजनेस:इस सप्ताह अगर व्यवसाय बढ़ाने के लिए किसी के साथ पार्टनरशिप करने की योजना बना रहे हैं, तो तुरंत उस पर अमल करें. इस समय परिस्थितियां अनुकूल है परंतु नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने की वजह से उच्चाधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.
रिलेशनशिप:इस सप्ताह परिवार में सभी सदस्यों का एक दूसरे के प्रति सहयोग और भावनात्मक लगाव बना रहेगा. घर के वातावरण में और अधिक सकारात्मकता रहेगी.पारिवारिक अव्यवस्था को दूर करने के लिए आपकी मेहनत और सहयोग कामयाब रहेंगे.
हेल्थ:इस सप्ताह स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. इस समय गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही हैं.किसी प्रकार की इन्फेक्शन होने की संभावना शंका बन रही है. उचित जांच कराएं तथा इलाज लें.
लकी डेट:27,28,05
कलर:पीला,लाल,मैरून
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी: इस सप्ताह फालतू बातों पर ध्यान ना देकर अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में अपनी क्षमता लगाएं.
उपाय:इस सप्ताह गुरुवार के दिन केले की वृक्ष की पूजा करनी चाहिए.