वृश्चिक-इस सप्ताह अपने दायित्वों के प्रति जागरूक रहें. तथा योजनाबद्ध और डिसिप्लिन तरीके से दिनचर्या को व्यवस्थित रखें.समय अनुकूल है इसका भरपूर फायदा उठाएं. घनिष्ठ मित्र का सहयोग भी आपके लिए सहायक रहेगा.
करियर-बिजनेस:इस सप्ताह व्यक्तिगत कारणों की वजह से व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. इसलिए किसी भी नई योजना को क्रियान्वित ना करें. नौकरी पेशा लोगों को अपने टारगेट पूरा करने में कुछ उलझने आएंगी,अपने उच्चाधिकारियों की मदद अवश्य लें.
रिलेशनशिप:इस सप्ताह घर के वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान में कमी ना आने दे.पुरानी बीती बातें वर्तमान पर हावी होकर परेशानियां बढ़ा सकती हैं.संतान से संबंधित कोई उम्मीद पूरी ना होने से मन कुछ व्यथित रहेगा.सावधान रहें, विवाहेत्तर संबंधों नकारात्मक प्रभाव घर की व्यवस्था पर पड़ सकता है.
हेल्थ:इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां बनी रहेंगी. अपनी दिनचर्या और व्यवहार को सकारात्मक बना कर रखें.
लकी डेट:27,28,05
कलर:पीला,लाल,गुलाबी
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी:इस सप्ताह समस्याओं को गुस्से और आवेश की बजाय धैर्य और शांति से सुलझाने का प्रयास करें.
उपाय:इस सप्ताह मंगलवार को तुलसी दल अर्पित करना चाहिए.