कुंभ:-इस सप्ताह आपको धन- धाम की प्राप्ति होगी. अपनों से मुलाकात होगी, चिंताजनक बातों से मुक्ति मिलेगी. आज आप उत्तम खाद्य सामग्री का सेवन करें. किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन का सेवन करने परहेज करें.
करियर बिजनेस: नौकरी के क्षेत्र में उन्नति मिलने की संभावना है. नई-नई चीजें सीखने का अवसर प्राप्त होगा.
रिलेशनशिप:- आपसी भाईचारा बढ़ेगा, भाई- बहन के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे. माता- पिता का प्यार मिलेगा, सामाजिक लोकप्रियता बढ़ेगी.
हेल्थ:- इस सप्ताह आपके स्वास्थ में उतार चढ़ाव हो सकता है. समय से खाना नहीं खाने की वजह से किसी कार्य में मन नहीं लगेगा. आपके रक्त संचार में उतार चढ़व हो सकता है.
लकी डेट:- 11,12,16
कलर:- सफेद, नीला, हरा
लकी दिन:- मंगलवार, शनिवार, रविवार
सावधानी:- किसी भी कार्य को करते समय अन्य कोई बाहरी चीजों का विचार अपने मन में न लाएं. अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.
उपाय:- इस सप्ताह मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें, ताकि आपको धन की प्राप्ति हो.