धनु:- इस सप्ताह आपके सभी मनोरथ सिद्ध होंगे. नए-नए लोगों से मुलाकात करेंगे. जीवन के लक्ष्य को हासिल करने का मौका मिलेगा. ज्ञान के प्रति लगाव बढ़ेगा. व्यापार की नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल होगी.
करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले सकते है, जिनके परिणाम मंगलकारी होंगे. व्यापार में प्रगति होंगें. रुके हुए कार्य पूर्ण रूप से सफल होंगे.
रिलेशनशिप:- नए-नए रिश्तेदारों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा. माता- पिता के प्रति प्यार बढ़ेगा, पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
हेल्थ:- इस सप्ताह आपका स्वास्थ बिल्कुल ठीक रहेगा लेकीन गर्दन से संबधित चोट लगने से बचें. मन खुशहाल रहेगा, रक्त संचार ठीक रहेगा.
लकी डेट:- 13, 14, 17
कलर:- पीला, बैंगनी, नीला
लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार
सावधानी:- अपने आंख के प्रति सचेत रहें, मानसिक तनाव से बचें. पारिवारिक मतभेदों से जितना हो सकें अपने आप को बचाएं.
उपाय:- इस सप्ताह आप मां दुर्गा चालीसा का पाठ करें.