मिथुन:- इस सप्ताह पूजा-अर्चना में मन लगेगा. रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी. बिगड़े कार्य संपन्न होंगे. लगातार मिल रही असफलताओं से घबराएं नहीं. कार्य करने में आलस न करें. एकांत समय में मन को एकत्रित करने के लिए ध्यान करें.
करियर बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी के क्षेत्र में उन्नति मिलने की संभावना है. नई नई चीजें सीखने का अवसर प्राप्त होगा.
रिलेशनशिप:-इस सप्ताह सामाज के प्रति प्रेम बढ़ेगा , भाई बहन के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे. माता- पिता का प्यार मिलेगा, सामाजिक लोकप्रियता बढ़ेगी.
हेल्थ:- मसालेदार भोजन करने से बचें. घुटने के दर्द से मन परेशान रहेगा.
लकी डेट:-11,12,16
कलर:- सफ़ेद, नीला, पीला
लकी दिन:- मंगलवार, शनिवार, रविवार
सावधानी:- इस सप्ताह वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, तेजी से वाहन न चलाएं, दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
उपाय:- इस सप्ताह शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करें. साथ ही सोमवार को भगवान शिव की प्रतिमा पर जलार्पण करें.