कर्क - इस सप्ताह आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर सकते है. मन शांत रहेगा, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगें. मन की सारी अभिलाषा पूर्ण होंगें. बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होंगे.
करियर बिजनेस: इस सप्ताह मेहनत और ईमानदारी से किये गये कार्य से आपको लाभ मिलेगा. नौकरी के क्षेत्र में प्रगति आयेगी साथ ही पूर्व में कर रहे नौकरी में उन्नति होने की संभावना है.
रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपके बीच संबंधों में निकटता रहेगी, फिर भी आप अपने संबंधों में सुधार लाएं. अपनी बोली में मधुरता लाएं, किसी के प्रति शक की निगाहों से न देखें.
हेल्थ:- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, फिर भी कुछ चीजों से परहेज करने की आवश्यकता है. जैसे - पौष्टिक भोजन करें, नित्य सवेरे उठकर योग करें एवं रात को समय पर सोएं.
लकी डेट:-13, 14, 17
कलर:- बैंगनी, सफेद, आसमानी
लकी दिन:- सोमवार, गुरुवार, शनिवार
सावधानी:- इस सप्ताह आप वाहन चलाते समय सड़क पर पैनी नजर रखें.
उपाय:- इस सप्ताह आप गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को शुद्ध लड्डू का भोग लगाएं.