वृष :-इस सप्ताह आज आपकी सभी मन की अभिलाषाएं पूर्ण होंगी. किसी भी कार्य को ध्यानपूर्वक सीखने में मन लगेगा. बड़ों का प्यार मिलेगा, मां भगवती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, व्यापार में सफलता मिलेगी. मिल रहे अवसर को अपने हाथों से जानें न दें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा.
करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं. सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है. प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करने से सफलता मिलेगी.
रिलेशनशिप:- इस सप्ताह चाचा-चाची के प्रति स्नेह बढ़ेगा, सगे संबंधियों से मुलाकात होंगे. कई वर्षों से चल रहे आपसी मतभेद से छूटकारा मिलेगा.
हेल्थ:- इस सप्ताह ऑयली भोजन का सेवन करने से अपने आप को बचाएं. प्रयास करें की घर का भोजन करें. घुटने के दर्द से मन परेशान रहेगा.
लकी डेट:-11,12,16
कलर:- सफ़द , बैंगनी, सफ़ेद
लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी:- अपने गुस्से पर काबू रखें, बहस में पड़ने से बचें.
उपाय:- इस सप्ताह मां दुर्गा के महामंत्रों का जाप करें.