November Grah Gochar 2025 : नवंबर 2025 का महीना ज्योतिष के अनुसार बहुत खास रहने वाला है. इस महीने कई बड़े ग्रह अपनी स्थिति बदलेंगे, जिससे सभी राशियों पर असर पड़ेगा. इस दौरान कुछ शुभ योग भी बनेंगे जो कई लोगों की किस्मत बदल सकते हैं. इस महीने सूर्य 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, शनि 28 नवंबर को कुंभ राशि में मार्गी होंगे, गुरु 11 नवंबर को कर्क में वक्री होंगे, शुक्र 2 नवंबर को तुला और 26 नवंबर को वृश्चिक में प्रवेश करेंगे, जबकि बुध 10 नवंबर को वक्री होकर 23 नवंबर को तुला में आएंगे और 29 नवंबर को मार्गी होंगे. इन सभी ग्रहों की चाल धन, करियर, सेहत, सोच और सामाजिक जीवन पर सीधा असर डालेगी.
इन परिवर्तनों से चार खास राजयोग बनेंगे – मालव्य राजयोग, हंस राजयोग, रुचक राजयोग और आदित्य मंगल राजयोग. ये योग कुछ राशियों के लिए बंपर फायदा लेकर आ रहे हैं. आइए जानते हैं किन राशियों को इन ग्रहों के गोचर से सबसे ज्यादा लाभ होगा.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए नवंबर का महीना बेहद शुभ रह सकता है. मालव्य राजयोग आपकी राशि से सातवें भाव में और रुचक राजयोग आठवें भाव में बनेगा. शनि देव मार्गी होकर बारहवें भाव में रहेंगे, जिससे रुके हुए काम पूरे होंगे. शादीशुदा लोगों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा – रिश्तों में मिठास और समझ बढ़ेगी. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. करियर में तरक्की के योग हैं, नई जिम्मेदारियाँ मिलेंगी और प्रमोशन के संकेत हैं. अचानक धनलाभ या किसी से आर्थिक मदद मिलने की भी संभावना है. कुल मिलाकर यह महीना मेहनत का फल देने वाला रहेगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालों के लिए यह महीना नई शुरुआत का समय साबित हो सकता है. शुक्र, जो आपकी अपनी राशि के स्वामी हैं, तुला में आकर आपको आत्मविश्वास और आकर्षण देंगे. कार्यक्षेत्र में पहचान बढ़ेगी और पुराने प्रोजेक्ट्स से अच्छे परिणाम मिलेंगे. रुके हुए पैसे मिल सकते हैं और घर-परिवार में कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. जो लोग सिंगल हैं, उनके जीवन में किसी खास व्यक्ति का आगमन हो सकता है. कुल मिलाकर यह महीना आत्मविश्वास बढ़ाने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का बेहतरीन समय है.
ये भी देखें: कार्तिक पूर्णिमा से लेकर विवाह पंचमी, नवंबर महीने में मनाए जाएंगे ये सारे व्रत त्योहार
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना करियर में नई संभावनाएँ लेकर आएगा. शुक्र के गोचर से उच्च अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे. सूर्य का गोचर आपको मान-सम्मान और पहचान दिलाएगा. बुध का प्रभाव आपकी योजनाओं को स्पष्टता देगा, जिससे कामकाज में सुधार होगा. हालाँकि महीने के आख़िर में काम का दबाव थोड़ा बढ़ सकता है, इसलिए संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा. सेहत पर भी ध्यान दें. कुल मिलाकर यह समय मेहनत से सफलता हासिल करने और अपनी स्थिति मजबूत करने का रहेगा.
नवंबर 2025 के ग्रह गोचर कई लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले हैं. खासकर मेष, तुला और मकर राशि वालों के लिए यह महीना तरक्की, आत्मविश्वास और आर्थिक लाभ का संकेत दे रहा है. बस मेहनत जारी रखें और मौकों का सही इस्तेमाल करें.

