सिंह राशि-आज आपका दिन आनंदपूर्वक बीतेगा. कार्यशैली में बदलाव होगा. धनलाभ होगा. निवेश शुभ रहेगा. भवन बदलने के योग हैं. सांसारिक मोह माया से दूर रहें. अपने व्यवहार से लोगो को खुश करेंगे. दुसरो को अपने निजी मामलो में दखल न देने दें. आत्मविश्वाश की कमी दिखेगी. कर्म करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. अपने पैसे की स्थिति को भली भांति समझेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे, अपनी परिस्थितियों का सही आंकलन ना करने से भी कई बार गलती हो जाती है. आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे. आज का दिन आपके लिये अच्छा रहने वाला है. अचानक जरूरी काम शुरू करने पड़ेंगे.
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी