कर्क राशि-परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है. आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें. आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है. काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं.
लकी नंबर 7
लकी कलर महरून