वृश्चिक राशि-आज आप सरकारी या गैर-सरकारी संस्था से जुड़ेंगे. किसी दोस्त के साथ गलतफहमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है. कारगर व्यक्ति से भेंट होगी. योग्य व्यक्ति समस्याओं को सुलझाएगा. सामाजिक कार्यों से मान-सम्मान में वृद्धि होगी. भौतिक साधनों के प्रति आकर्षित रहेंगे. खर्च की अधिकता हो सकती है. मित्रों से सावधान रहने की जरुरत है. जनसंपर्क उपयोगी सिद्ध होगा. निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. खुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. शिक्षा के क्षेत्र में दिक्कते आ सकती है. आज आप अपने कपड़े रहन-सहन इन सब के अलावा अपने व्यवहार पर भी ध्यान दें.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत