धनु राशि-आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है. आज कोई भी फैसला अपनी सोच-विचार से ही लें. किसी ओर के द्वारा लिया गया निर्णय आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. इस राशि के जिन लोगों का सिंगिंग में रुझान है आज उन्हे किसी टी.वी शों में गाने का ऑफर आ सकता है. जिससे आपका मन खुश रहेगा. सामूहिक काम निपटाने के लिहाज से दिन अच्छा है. पारिवारिक जीवन में भी खुशियां रहेंगी. पारिवारिक सम्बन्धी परेशानियां आज खुद-ब- खुद दूर हो जाएंगी. जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे. आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा.~घर के चौखट पर दीप जलाने से घर में खुशियां बरकरार रहेंगी.
लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी