Aaj Ka Rashifal Upay 2 January 2026: आज 2 जनवरी 2026 का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष माना जा रहा है. नए वर्ष की शुरुआत में यदि राशि अनुसार कुछ सरल उपाय किए जाएं, तो ग्रह दोष शांत होते हैं और जीवन में सुख, समृद्धि व सफलता के योग बनते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए प्रभावी ज्योतिषीय उपाय.
मेष राशि
मेष राशि के जातक इस दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें, इससे आत्मबल बढ़ेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई चढ़ाएं, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग तुलसी में जल अर्पित कर “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें, मानसिक शांति मिलेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक दूध में थोड़ा सा चावल डालकर चंद्र देव को अर्घ्य दें.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोग गाय को हरा चारा खिलाएं, कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातक शुक्रवार को सफेद वस्त्र दान करें, शुक्र मजबूत होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और रुद्राष्टक का पाठ करें.
धनु राशि
धनु राशि के लोग केले के पेड़ की पूजा करें और चने की दाल दान करें.
मकर राशि
मकर राशि के जातक शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करें और गरीबों को कंबल दें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए काले तिल का दान शुभ रहेगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातक विष्णु भगवान को पीले फूल अर्पित करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें.

