मेष—आज कामकाज में आपका मन लगा रहेगा. कुछ नया करने का विचार मन में उत्पन्न होगा. व्यापार में उन्नति मिलेगी. आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. छात्र अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें. महिला जातक को सिर में दर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है. उधार मांगने वाले लोगों को नजरअन्दाज करें. आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है. एकतरफा प्यार आपको निराश कर सकता है. अपनी नौकरी में बने रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— भूरा