धनु— पैसों के लेन-देन का खास ध्यान रखें. बड़े अधिकारियों के द्वारा आपके काम की आलोचना की जा सकती है. जल्दबाजी करने से बचें. चिंता बनी रहेगी. व्यापार में सावधानी रखें. वास्तविकता को महत्व दें. परिवार में विवाद का माहौल उत्पन्न हो सकता है. आज आमदनी में वृद्धि हो सकती है. शत्रुओं पर आपका भय बना रह सकता है. इसके अलावा आप अपना पुराना उधार भी चुका सकते हैं. आज का दिन एक नए व्यापार उद्यम को लगाने का समय है. काफी समय से बात आपके मन में थी परन्तु उसे उपयोगिता में नहीं ला पा रहे थे लेकिन आज का दिन इसको पूरा करने का दिन है. धन का लाभ होगा. समस्याओं का निराकरण होगा.
शुभ अंक— 6
शुभ रंग— गुलाबी