मीन— रिश्तेदारों से मिलना होगा. शुभ सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. मान बढ़ेगा. कोई फैसला लेने में जल्दबाजी न करें. जोखिम के कार्यों से दूर रहें. परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा. किसी व्यक्ति विशेष के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा. आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे. कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है. आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें. किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है.
शुभ अंक— 6
शुभ रंग— नारंगी