कर्क— शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. सर्तक रहने की आवश्यकता है. व्यापार में लेन-देन में सावधानी बरतें. कोशिश करें किसी से आज न धन लें और न धन दें. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में अभी कुछ वक्त और लग सकता है. संतान का सहयोग प्राप्त होगा. खर्चों पर काबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ जरूरी चीजें ही खरीदें. घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है. आप इस दिन को अपनी जिन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौके को आज यूं ही न गवाएं तो. आज का दिन थोड़ी दिक्कत ला सकता है, लेकिन आप धीरज और शान्त मन से हर मुश्किल पर जीत हासिल कर सकते हैं.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: गुलाबी