13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का राशिफल: सिंह के भाग्य की वृद्धि होगी, जानिए क्या होगा आपका

सूर्योदय-05:8 सूर्यास्त-06:28 राहुकाल 10:30 से 12 बजे तक दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम दिन-शुक्रवार (दिन का चौघड़िया)- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक चर सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक लाभ सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक काल दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक शुभ दोपहर 01.31 से 03.00 बजे […]

सूर्योदय-05:8

सूर्यास्त-06:28

राहुकाल 10:30 से 12 बजे तक

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

दिन-शुक्रवार

(दिन का चौघड़िया)-

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक चर

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक लाभ

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक काल

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक शुभ

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक रोग

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक उद्वेग

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक चर

(रात्रि का चौघड़िया)-

संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ

संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक शुभ

रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक अमृत

रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक चर

रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक रोग

रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक काल

रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

मेष- आप को व्यय पर संयम रखने की जरुरत है. क्रोध और जिह्वा पर संयम रखने की जरुरत है. धन की लेन-देन में सावधानी बरतें.

वृष- आपका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आज नकारात्मक विचारों को मन में उठने न दें और खान-पान में संयम रखें.

मिथुन- आज मानसिक रुप से आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे. आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी.

कर्क- आज घर में बंधु-बांधवों के साथ मिलकर कोई आयोजन करने की योजना बनेगी. उनके साथ समय आनंदपूर्वक बितेगा. आज मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी.

सिंह- आज घर के आसपास कहीं घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. भाग्य की वृद्धि होगी. वैवाहिक आनंद की अनुभूति होगी.

कन्या- आज परिवार में क्लेशमय वातावरण से मन खिन्न रहेगा. शरीर में स्फूर्ति एवं प्रफुल्लता का भरा रहेगा. रहेगा. अपनों से मनमुटाव का प्रसंग खड़ा हो सकता है.

तुला- आज आपको यात्रा-प्रवास करने की जरुरत है. मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी. प्रणय संबंधों के लिए योग्य है और, प्रियपात्र के साथ रोमांचक पल का आनंद ले पाएंगे.

वृश्चिक- आज आप के घर में सुखशांति और आनंद का माहौल रहेगा. आपका शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा. धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा.

धनु- आज प्रतिस्पर्धीयों तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. दफ्तर में सहकर्मीयों से अच्छा सहकार मिलेगा. स्त्री मित्रों से मुलाकात होगी. धन लाभ होगा और अधूरे कार्य संपन्न होंगे.

मकर- आज समय आनंद-प्रमोद में बितेगा. प्रेम प्रसन्न के लिए दिन अच्छा है और प्रियतम की संगत का आनंद मिलेगा. मित्र एवं प्रियजन आपके प्रवास को आनंद से भर देंगे.

कुम्भ- आज नये वस्त्रों की खरीदी एवं वस्त्रालंकार के योग हैं. तन-मन की तंदुरस्ती अच्छी रहेगी. मान – सन्मान मिलेगा. अच्छे भोजन एवं वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी.

मीन- आज कोई भी नये कार्य का श्रीगणेश करने के लिए योग्य है. वाणी पर संयम रखें।परिवारजनों से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो इसका खास ध्यान रखेगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें