17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिश्रम-प्रयत्न से इनके आय में होगी आशानुकूल वृद्धि…..जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष व्यापार व व्यवसाय में उलझनों से राहत मिलेगी. लंबित कार्य पूरा करने में व्यस्तता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकता है. वृष कारोबारी हालत सुधरेंगे.बाधाएं तो आएगी परंतु आप अपनी चतुराई व सूझ-बूझ से उनसे छुटकारा पा लेंगे. रोजी-रोजगार का उचित अवसर मिलेंगे. मिथुन भाग्योन्नति के अवसर प्राप्त होंगे,व्यवसाय […]

डॉ एनके बेरा

मेष

व्यापार व व्यवसाय में उलझनों से राहत मिलेगी. लंबित कार्य पूरा करने में व्यस्तता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकता है.

वृष

कारोबारी हालत सुधरेंगे.बाधाएं तो आएगी परंतु आप अपनी चतुराई व सूझ-बूझ से उनसे छुटकारा पा लेंगे. रोजी-रोजगार का उचित अवसर मिलेंगे.

मिथुन

भाग्योन्नति के अवसर प्राप्त होंगे,व्यवसाय में लाभ होगा. लॉटरी , जुआ,सट्टे में पैसा न लगायेंं, व्यस्तता अधिक रहेगी,

कर्क

संपत्ति संबंधी अनेक समस्याएं उत्पन्न होगी, आय कम होगी. जिसके कारण बचत कम होने से मन उदास रहेगा. लड़ाई-झगड़े से दूर रहें.

सिंह

आप किसी राजकीय विपत्ति के शिकार हो सकते हैं,व्यावसायिक उलझनें भी बढ़ने की संभावना, आय कम परंतु व्यय आशा से अधिक होगा.

कन्या

प्रयास व परिश्रम से सफलता मिलेगी, मनोवांछित कार्य पूरे होंगे,रोमांस के लिए समय ठीक है, प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी.

तुला

विवाह आदि उत्सवों की योजना बनेगी, परिवार में शुभ व धार्मिक कार्य होंगे, स्वजन-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा, यात्रा से परहेज करें.

वृश्चिक

परिवार में कोई खुशी का अवसर आयेगा.रिस्तेदार व मित्रों से मेल-मिलाप होगा, बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद व सहयोग प्राप्त होगा.

धनु

परिश्रम-प्रयत्न से आय में आशानुकूल वृद्धि होगी, शुभ कार्य की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी,नये-नये लोगों से जान-पहचान बनेगी.जो आगे चलकर लाभप्रद सिद्ध होगी.

मकर

दैनिक कार्य सरलता से पूरे होंगे, जिस कार्य के लिए प्रयास करेंगे वह पूरा होने की संभावना है, लंबे समय से चली आ रही चिन्ता समाप्त होगी.

कुंभ

आज आप व्यस्त रहेंगे, लंबित काम निपटायेंगे, स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जायेगी, प्यार में सफलता मिलेगा, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.

मीन

समय कष्टकारी है,बिना पढ़े किसी कागज पर हस्ताक्षर न करें, अत्यधिक विश्वास घातक हो सकता है, विरोधी व शत्रु नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें