Advertisement
हेल्थ ज्योतिष : 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य, जानें अपने राशिफल के बारे में
श्रीपति त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य मेष : हदय संबंधित दिक्कत उत्पन्न हो सकती है. कुछ भी तकलीफ होने पर लापरवाही न बरतें. फेफड़े से संबंधित पुराना रोग उभरने की संभावना है. बाहरी खान-पान से इस सप्ताह पूरी तरह परहेज करें. बदलते मौसम में सर्दी-खांसी या बुखार की सामान्य परेशानी हो सकती है. वृषभ : मध्य आयु वर्ग […]
श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिषाचार्य
मेष : हदय संबंधित दिक्कत उत्पन्न हो सकती है. कुछ भी तकलीफ होने पर लापरवाही न बरतें. फेफड़े से संबंधित पुराना रोग उभरने की संभावना है. बाहरी खान-पान से इस सप्ताह पूरी तरह परहेज करें. बदलते मौसम में सर्दी-खांसी या बुखार की सामान्य परेशानी हो सकती है.
वृषभ : मध्य आयु वर्ग के जातकों को अपना विशेष ख्याल रखना होगा. जोड़ों में दर्द उभरने से दिक्कत हो सकती है. अपने खान-पान में कैल्शियम युक्त आहार को शामिल करें. दिनचर्या में विशेष सुधार लाएं. समय से नींद और समय से भोजन करने की आदत डालें.
मिथुन : स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. उत्साह बना रहेगा. स्वास्थ्य संबंधित छोटी-मोटी दिक्कतों से बचाव करने में सफल रहेंगे. आपकी कोशिश पिछली बीमारियों से जल्द से जल्द उबरने की भी होगी. परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
कर्क : निम्न रक्तचाप से संबंधित समस्या हो सकती है. स्वयं में घबराहट और बेचैनी महसूस करेंगे. शरीर में उर्जा का प्रवाह कम होने से कार्य करने में असहजता रहेगी. आपको इस सप्ताह अपना विशेष रूप से ख्याल रखना है. अधिक चिंता करने से बचें. क्रोध न करें.
सिंह : स्वास्थ्य संबंधित कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मौसमी बुखार, सर्दी और खांसी से इस पूरे सप्ताह आप परेशान रहेंगे. जंग लगी वस्तु से सावधान रहें. चोट लग सकती है. बायें पैर में अचानक सूजन बढ़ने से चलने-फिरने में दिक्कत महसूस करेंगे.
कन्या : स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में माइग्रेन की समस्या आपको खासा परेशान करेगी. चिंता करने से बचें. खास कर अपने आसपास का वातावरण स्वस्थ रखें. कुछ जातक में गले में इनफेक्शन से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है.
तुला : वजन अधिक बढ़ने से परेशान रहेंगे. कार्य का दबाव अधिक होने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे. सिर में दर्द लगातार बना रह सकता है. कुछ जातकों में दांत दर्द की असहनीय पीड़ा उत्पन्न होने से खासी दिक्कत हो सकती है. समय से डॉक्टर से परामर्श लें.
वृश्चिक : सेहत के प्रति सावधान रहें. मौसमी बीमारी के चलते बुखार हो सकता है. खाने-पीने में अरुचि हो, कंठ में पीड़ा हो या जाड़ा लगे, तो चिकित्सक से परामर्श कर लें. काम-काज में शिथिलता रहेगी. मौसम में बदलाव से सतर्क रहना जरूरी है.
धनु : इस सप्ताह मधुमेह जातक की सेहत में सकारात्मक बदलाव आ सकता है. अपनी दैनिक दिनचर्या का ख्याल अच्छे से रखें. अन्य जातक आपको तनाव मुक्त और ऊर्जावान होने के लिए थोडी मेहनत करनी पड़ेगी. आपकी जरा-सी लापरवाही आपको समस्या दे सकती है.
मकर :इस सप्ताह स्वास्थ्य आपका उत्तम रहेगा, लेकिन आपको अपना भावनात्मक पक्ष मजबूत करना होगा. काम का दबाव अधिक रहने से कुछ परेशान हो सकते हैं. स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है. अपने आसपास के वातावरण का खास ख्याल रखें. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
कुंभ : स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मनपसंद खाने का आनंद लेंगे. परिवार में हर्ष पूर्ण वातावरण सकारात्मक उर्जा का प्रवाह करेगा. आपकी आंतरिक खुशी की छवि आपके कार्य में भी झलकेगी. जिन जातकों को त्वचा संबंधित परेशानी है, उन्हें दिक्कत हो सकती है.
मीन : पेट से संबंधित दिक्कत उभर सकती है. ग्रैस्ट्रिक की समस्या और मुंह के छाले सप्ताह मध्य तक परेशान करेंगे. इस समय बाहरी खान-पान और अधिक तेल-मसालेवाले भोजन से परहेज करें. स्वच्छ पानी पीएं. हाथों की सफाई का विशेष ख्याल रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement