डॉ एनके बेरा
मेष
परिश्रम-प्रयत्न से आवश्यक कार्य में सफलता. जमीन-जायदाद संबंधी विवादों का समाधान मिलेगा. सुख-सुविधा के अवसर.
वृष
कर्मक्षेत्र में संतोषजनक वातावरण. यशस्वी कार्य करने के अवसर मिलेंगे. लोकप्रियता का विस्तार. अधूरे कार्य पूरे होंगे. धन लाभ होगा.
मिथुन
रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में लाभकारी वातावरण की शुरुआत होगी. नये काम में लाभ मिलेगा. गुप्त विरोधियों का षड़्यंत्र विफल होगा.
कर्क
विपरीत परिस्थिति में सुधार. सदभावनाएं एवं शुभ संदेश प्राप्त होंगे. उद्योग-व्यापार में सफलता. गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय.
सिंह
आदर-सम्मान एवं कर्मबल की वृद्धि होगी. परिस्थितियों में सुधार. व्यवसाय में आशातीत लाभ, सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे.
कन्या
परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नयी आशाओं का उदय होगा. धनागम के अवसर बढ़ेगें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.
तुला
आत्मविश्वास से जिम्मेदारी पूरा कर सकते हैं. परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे.
वृिश्चक
चिंतित मनोरथ की सिद्धि होगी. बिजनेस में शुभ परिवर्तन. आर्थिक लाभ. सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल होंगे.
धनु
बौद्धिक प्रयासों में सफलता मिलेगी. रुके कामों में प्रगति. किसी वृहद योजना को साकार करने में कई लोगों का साथ मिलेगा.
मकर
साहसिक कार्य में सफलता. पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि. विरोधियों पर विजय. सामाजिक-राजनीतिक संपर्क-प्रभाव का लाभ मिलेगा.
कुंभ
घर-गृहस्थी का अच्छा सुख मिलेगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. कर्मक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति होगी. स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ेगा.
मीन
रोजी-रोजगार के क्षेत्र में चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.