Table of Contents
Space Tourism: अमेरिका के उद्योगपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) ने एक साथ छह महिलाओं को अंतरिक्ष की यात्रा करा के इतिहास रच दिया है. इस स्पेश मिशन को एनएस-31 नाम दिया गया था. जो कि मात्र 11 मिनट में पूरा हो गया. 14 अप्रैल को शाम 7 बजे ब्लू ओरिजिन के रॉकेट न्यू शेपर्ड ने टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी थी. ये रॉकेट अंतरिक्ष में 105 किलोमीटर ऊपर तक गया. इस दौरान कुछ मिनट अंतरिक्षक यात्रियों ने गुरुत्वाकर्षण के बिना भी भी बिताये. मात्र 210 किलोमीटर के आने-जाने के सफर में रॉकेट को 11 मिनट लगे.
ब्लू ओरिजिन कंपनी का लक्ष्य क्या है?
छह महिलाओं को एक साथ अंतरिक्ष यात्रा कराने के बाद ब्लू ओरिजिन कंपनी चर्चा में आ गई है. अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस ने ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी. यह कंपनी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के साथ मिलकर काम करती है. वाशिंगटन में इसका मुख्यालय है. कंपनी शौकीन लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराती है. इसके पास अपने दो रॉकेट न्यू शेपर्ड और न्यू ग्लेन है. कंपनी मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष पर्यटन, उसके संसाधनों का इस्तेमाल और उसे पृथ्वी पर वापस लाना है. जेफ बेजोसा 2021 में स्वयं भी न्यू शेपर्ड रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैँ. ये ब्लू ओरिजिन की पहली फ्लाइट थी.
अंतरिक्ष यात्रा में कितना खर्च आता है?
अंतरिक्ष यात्रा एक बहुत महंगा शौक है. गिने-चुने लोग ही इस शौक को पूरा कर पाते हैं. यह एक तरह से ऐसा एडवेंचर गेम है, जिसे खेल पाना सपने जैसा है.
ब्लू ओरिजिन कंपनी ने 2021 में बताया था कि न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान की एक सीट के लिए सबसे ऊंची बोली 28 मिलियन डॉलर लगाई गई थी. इस अंतरिक्ष यात्रा में स्टार ट्रेक के अभिनेता विलियम शैटनर ने निःशुल्क उड़ान भरी. वो ब्लू ओरिजिन के अतिथि थे. स्पेसा एक्स एक बार की अंतरिक्ष यात्रा के लिए 20 मिलिनयन डॉलर प्रति व्यक्ति लेता है. एक अन्य कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक इसके लिए ढाई लाख डॉलर लेती है. ब्लू ओरिजिन के प्रवक्ता बिल किर्कोस के अनुसान एनएस-31 अंतरिक्ष यात्रा मिशन के लिए कुछ ने किराया दिया, जबकि कुछ ने फ्री में यात्रा की.
क्यों खास था एनएस-31 स्पेश मिशन?
ब्लू ओरिजिन का स्पेश मिशन एनएस-31 कुछ खास था. इस अंतरिक्षक यात्रा में छह महिलाओं ने एक साथ यात्रा की थी. जिसमें से पॉप स्टार कैटी पेरी (Katy Perry) मुख्य थी. इसके अलावा ब्लू ओरिजिन कंपनी के मालिक जेफ बेजोसा (jeff Bezos) की मंगेतर लॉरेज स्नेज, एयरो स्पेस इंजीनियर आइशा बोवे, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता, अमांडा गुयेन, पत्रकार गेल किंग शामिल थी. एक रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष यात्रा के दौरान कैटी पेरी ने लुई आर्मस्ट्रॉन्ग का व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड गाना भी गाया. कैटी पेरी धरती पर लौटने के बाद कहा कि यह उनके लिए मातृत्व (Motherhood) के बाद सबसे खास अनुभव रहा.
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: करुण नायर, जिसने कभी क्रिकेट से मांगा था एक और मौका
यूक्रेनी महिलाओं ने संभाला सैनिकों की रक्षा का मोर्चा, ऐसे की मदद
क्या हिंदू विरोधी थे मुगल, या फिर कुछ और थी सच्चाई
ऐसी जनजातियां जहां सबसे छोटी बेटी होती है संपत्ति की वारिस
पुराने कपड़े ठिकाने लगाना बना चुनौती