26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात

नवरात्रि का मौका है और ऐसे में डांडिया और गरबा न हो तो कैसे चलेगा. इसलिए तो बीते दिनों पलामू में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मिस इंडिया और डांडिया क्वीन सिमरन आहूजा ने जमकर ठूमके लगाए.

Undefined
पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात 9

सैकत चटर्जी, पलामू: पूर्व मिस इंडिया और डांडिया क्वीन सिमरन आहूजा ने बुधवार की रात पलामू में अपने नृत्य से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. मौका था मेदिनीनगर की प्रथम  मेयर अरुणा शंकर और चेम्बर की महिला शाखा द्वारा आयोजित डांडिया नाइट का. कार्यक्रम कैसा रहा इसका अंदाजा लगाने के लिए आइये देखते है यह फोटो फीचर. तस्वीरों को खिंचा है सैकत चटर्जी ने.

Undefined
पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात 10

द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल, प्रथम मेयर अरुणा शंकर, समाजसेवी ज्ञान शंकर, सदर एसडीओ राजेश कुमार शाह, चेम्बर की महिला शाखा की अध्यक्ष शर्मीला सुमि आदि ने की.

Undefined
पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात 11

प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने मुख्य अतिथि और सिमरन आहूजा का स्वागत किया. अन्य अतिथियों के स्वागत चेंबर की महिला शाखा की सदस्यों द्वारा किया गया. इस अवसर पर श्रीमती शंकर ने कहा की शहर में पहली बार नवरात्र के मौके पर इतने बड़े पैमाने पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. इसमें जिस तरह से शहर के लोगों ने भागीदारी निभाई है. उससे लगता है आने वाले वर्षो में इसका आयोजन और भी बेहतर ढंग से करना होगा.

Undefined
पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात 12

मंच पर आते ही स्टार सिमरन आहूजा ने कहा, नमस्ते मेदिनीनगर, क्या आप सब मेरे साथ डांडिया के लिए तैयार है. लोगों ने शोर मचाकर उनका सपोर्ट किया. सिमरन ने कहा की रांची से मेदिनीनगर तक यात्रा के दौरान उन्हें यहां की प्राकृतिक ख़ूबसूरती भी बहुत अच्छी लगी.

Undefined
पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात 13

सिमरन आहूजा के साथ-साथ मंच के नीचे हजारों महिलाओं ने जमकर डांडिया के धुन पर ठुमके लगाए. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं में से अधिकांश पारम्परिक डांडिया के परिधान में सजधज कर आयी हुई थी. इनमें बच्चे भी शामिल थे.

Undefined
पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात 14

प्रभात खबर के लिए स्टार सिमरन ने उस समय स्पेशल पोज़ दिए, जब उन्हें बताया गया की प्रभात खबर का प्रिंट और डिजिटल एडिशन उनके कार्यक्रम का विशेष कवरेज कर रही है. इसके बाद फोटोग्राफर के रिक्वेस्ट पर उन्होंने जमकर डांस किया.

Undefined
पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात 15

अपनी तस्वीर देखकर सिमरन आहूजा बोली, ओह सो ब्यूटीफुल, ये प्रभात खबर में छपेगी क्या, उसके बाद उन्होंने कई धमाकेदार डांस पेश किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन नाटक से शुरू हुई, नाटक के माध्यम से कोरोना के बाद ऑनलाइन खरीदारी का प्रचलन बढ़ने से व्यापारियों को हो रही अवगत कराया गया.

Undefined
पलामू में डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा, रांची की तारीफ में कही यह बात 16

इसकी परिकल्पना चेम्बर अध्यक्ष आनंद शंकर की थी. कलाकारों में मुनमुन चक्रवर्त्ती, कामरूप सिन्हा, उज्जवल सिन्हा, अमर कुमार भांजा, राज प्रतिक पाल थे. संगीत राजा सिन्हा का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें