18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा में टूटेंगे रिश्ते, सच के साथ खड़े होंगे प्रार्थना और अंश

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. पराग रिश्तों की लकीर खींचेगा और सबको पक्ष चुनने पर मजबूर करेगा. ऐसे में प्रार्थना और अंश अनुपमा का साथ चुनेंगे, जिससे कोठारी और शाह परिवारों के बीच दूरियां और बढ़ेंगी.

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा आने वाले एपिसोड में दर्शकों को भावनाओं के तूफान में ले जाने वाला है. रिश्तों की कड़ी परीक्षा होने वाली है, जहां एक तरफ परिवारों के बीच दूरियां और बढ़ेंगी, तो दूसरी तरफ सच और इंसानियत का साथ निभाने का फैसला लिया जाएगा. पराग जब रिश्तों की लकीर खींचेगा, तब प्रार्थना और अंश बिना किसी हिचक के अनुपमा का साथ चुनते नजर आएंगे, जिससे कहानी एक नए मोड़ पर पहुंचेगी.

पराग की माफी और अनुपमा की समझदारी

एपिसोड की शुरुआत पराग से होती है, जो अपनी बेटी प्रार्थना से माफी मांगता है. वह खुद को अच्छा पिता न बता पाने की बात कहता है. लेकिन अनुपमा उसकी बातों को भावनात्मक दबाव मानती है और साफ कह देती है कि वह प्रार्थना के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी.

प्रार्थना के बच्चे को लेकर विवाद

पराग चाहता है कि प्रार्थना डिलीवरी तक कोठारी हवेली में ही रहे. इस बात पर घर में बहस छिड़ जाती है. अनिल और राजा इस फैसले का विरोध करते हैं. वहीं शाह परिवार की तरफ से बा और बापूजी भरोसा दिलाते हैं कि प्रार्थना उनके घर पूरी तरह सुरक्षित और खुश रहेगी.

मोटी बा की जिद और बड़ा हादसा

हालात तब बिगड़ते हैं जब मोटी बा जबरदस्ती प्रार्थना को रोकने की कोशिश करती हैं. इसी दौरान वह गिर जाती हैं. पराग इस बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराता है और गुस्से में बड़ा फैसला ले लेता है.

पराग ने खींची लकीर, रिश्ते हुए खत्म

पराग जमीन पर कपड़े से लकीर खींचकर ऐलान करता है कि अब शाह और कोठारी परिवारों का कोई रिश्ता नहीं रहेगा. वह सबको चेतावनी देता है कि जो अनुपमा के साथ होगा, वह कोठारी परिवार से बाहर माना जाएगा.

सबने चुना अपना-अपना रास्ता

इस मुश्किल घड़ी में राजा, प्रार्थना और अंश खुलकर अनुपमा के साथ खड़े होते हैं. प्रेम भी पिता का आशीर्वाद लेकर अनुपमा का साथ चुनता है. राही असमंजस में होती है, लेकिन अनुपमा खुद उसे पराग के पास जाने के लिए कहती है.

शाह परिवार में भावुक गृह प्रवेश

एपिसोड के अंत में शाह परिवार प्रार्थना और अंश का भावुक गृह प्रवेश करवाता है. प्रार्थना का पैर फिसलता है, लेकिन अनुपमा उसे संभाल लेती है. इसी भावनात्मक पल के साथ एपिसोड खत्म होता है.

यह भी पढ़ें: YRKKH 14th Jan Updates: मायरा की बर्थडे पार्टी में बड़ा तमाशा, अरमान और अभिरा के रिश्ते में आई नई दरार

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel