
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे. मैच को लेकर हर भारतीय उत्साहित है. फाइनल मैच 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

खिताबी मुकाबले में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हासन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन और राम चरण शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि इसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल भी मौजूद हो सकते हैं.

बॉलीवुड संगीत निर्देशक प्रीतम, गायिका जोनिता गांधी और कोक स्टूडियो के गुजराती गायक आदित्य गढ़वी पॉपुलर गानों पर परफॉर्म करेंगे.

प्रीतम देवा देवा, केसरिया, लहरा दो, जीतेगा जीतेगा, नगाड़ा नगाड़ा, धूम मचाले जैसे गानों पर परफॉर्म करेंगे. हालांकि ये गाने सुझाव में है और अंतिम क्यूरेशन प्रीतम द्वारा किया जाएगा.

मैच में गानों से चार-चांद लगाने के बाद कई डांस गुप्र भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. बता दें कि टॉस से पहले और पारी के बीच में होने वाले कार्यक्रम में मुंबई के 500 कलाकार बॉलीवुड गानों पर थिरकेंगे.

वर्ल्ड कप मैच में सभी परफॉर्मेंस के लिए एक टाइम स्लॉट दिया गया है. फर्स्ट इनिंग ड्रिंक्स ब्रेक में सिंगर आदित्य गढ़वी अपनी गायिकी का जादू बिखेरेंगे.

वहीं, इनिंग ब्रेक में प्रीतम के अलावा जोनिता, नकाश, अमित, अकासा और तुषार अपने परफॉर्मेंस का जादू चलाएंगे. दूसरे इनिंग ब्रेक में दर्शक लेजर और लाइट शो का लुत्फ उठा सकेंगे.

रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच का अनुभव बताया. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ''पहले तो मुझे घबराहट महसूस हुई. बाद में जब विकेट गिरते रहे तो सब ठीक हो गया. उस डेढ़ घंटे के दौरान मैं काफी घबराया हुआ था. लेकिन मुझे 100% यकीन है कि (विश्व) कप हमारा है.''

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 19 नवंबर को अहमदाबाद में आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हो सकते हैं. ये भी कहा जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह भी मैच देखने आ सकते है.