Bihar Cabinet: पटना के बांकीपुर बस स्टैंड में बनेगा फाइव स्टार होटल, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी

AI फोटो
Bihar Cabinet: पटना के बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में फाइव स्टार होटल बनाने की मंजूरी मिल गई है. बिहार सरकार ने पीपीपी मॉडल पर यह प्रोजेक्ट कोलकाता की SARGA होटल प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा है. लगभग 18 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से यह होटल बनेगा.
Bihar Cabinet: चुनाव से ठीक पहले बिहार की नीतीश सरकार ने पटना के बांकीपुर बस स्टैंड कैंपस में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत फाइव स्टार होटल के निर्माण को मंजूरी दी है. शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह होटल लेटेस्ट सुविधाओं से लैस होगा. इससे राज्य में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को हाई लेवल सुविधा मिल सकेगी.
कैसे बढ़ेगा होटल निर्माण का काम
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने इस प्रोजेक्ट की टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसमें कोलकाता की SARGA होटल प्राइवेट लिमिटेड ने सफल बोली लगाई है. निगम ने कंपनी को लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) जारी कर दिया है. इसके तहत कंपनी को 3.24 एकड़ भूमि 90 वर्षों की अवधि के लिए लीज पर दी जाएगी.
समझौते के अनुसार निवेशक को लीज पर ली गई भूमि का न्यूनतम पंजीकृत मूल्य (Minimum Valuation Register) का भुगतान 11 वर्षों में इंटरेस्ट समेत करना होगा. इसके अलावा कंपनी को 18 करोड़ 60 लाख रुपये लाइसेंस प्रीमियम के रूप में जमा करने होंगे. यह राशि रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल और लाइसेंस अग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार सालाना चुकाई जाएगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
रोजगार के नए अवसर बनेंगे
टूरिज्म डिपार्टमेंट का कहना है कि इस होटल के बनने से न केवल पटना में बल्कि पूरे बिहार में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा. हाई लेवल की लेटेस्ट सुविधा मिलने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. होटल खुलने से लोकल स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
इसे भी पढ़ें: NDA और महागठबंधन से आगे निकली जन सुराज, पीके 9 अक्टूबर को जारी करेंगे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




