Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक ओर जहां सत्ताधारी और विपक्षी खेमों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है तो दूसरी ओर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाले हैं.
243 सीटों पर चुनाव लड़ने का कर चुके हैं ऐलान
प्रशांत किशोर हर जनसभा में बिहार की बड़ी पार्टियों को चुनौती देते हुए कहते हैं कि किसी भी दल में अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. वो 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की भी बात कहते हैं. इसी कड़ी में उनकी पार्टी ने ऐलान किया है कि 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होगी.
पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा
प्रशांत किशोर पहली लिस्ट में कितनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हैं इसे लेकर कोई सूचना नहीं जारी की गई है. लिस्ट देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्होंने किस आधार पर किसे टिकट दिया है. प्रशांत किशोर हर इंटरव्यू में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के दावा करते हैं. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी की 125-130 सीट भी आती है तो वो इसे व्यक्तिगत हार मानेंगे.
बड़े चेहरों पर लगा सकती है दांव
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, भोजपुरी गायक रितेश पांडे, मीणा द्विवेदी सहित कई बड़े चेहरों ने जन सुराज का दामन थामा है. ऐसे में पहली सूची में प्रशांत किशोर इन चेहरों पर भरोसा जता सकते हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अभी तय नहीं हुईं महागठबंधन और NDA गठबंधन में सीटें
जन सुराज की पहली सूची तैयारी हो गई है लेकिन बिहार में NDA और महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दशहरा तक सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी. VIP चीफ मुकेश सहनी भी इसे लेकर बयान जारी कर चुके थे. लेकिन अभी तक इसको लेकर दोनों गठबंधनों की ओर से कुछ साफ नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 3 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD ने पूरे राज्य में इस दिन तक मौसम खराब रहने की चेतावनी की जारी

