ePaper

1 अप्रैल 2026 से बढ़ेगा जीविका कर्मियों का वेतन, बिहार सरकार का बड़ा फैसला, आदेश जारी

2 Jan, 2026 9:05 pm
विज्ञापन
CM Nitish Jivika

बिहार सीएम नीतीश कुमार

Bihar Government Announcement: बिहार सरकार ने जीविका परियोजना से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी की है. अलग-अलग स्तरों पर 10 से 30 प्रतिशत तक वेतन बढ़ाया गया है. सभी कर्मियों को 5 लाख रुपये का मेडिक्लेम मिलेगा. नया वेतन 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा.

विज्ञापन

Bihar Government Announcement: बिहार सरकार ने जीविका परियोजना से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. जीविका में काम कर रहे कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी गई है. यह बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा. अलग-अलग स्तर के कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है.

कितनी बढ़ोतरी की जाएगी

राज्य और जिला स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. ब्लॉक स्तर पर काम करने वाले कर्मियों को सबसे ज्यादा लाभ मिला है. इनके वेतन में 20 से 30 प्रतिशत तक इजाफा किया गया है. सभी यंग प्रोफेशनल्स के वेतन में हर महीने 5000 रुपये की सीधी बढ़ोतरी की जाएगी.

काम में बदलाव

काम के बंटवारे में भी बदलाव किया गया है. अब एक सामुदायिक समन्वयक को एक ब्लॉक के अंदर तीन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी जाएगी. प्रत्येक ब्लॉक में दो क्षेत्र समन्वयक तैनात किए जाएंगे. अतिरिक्त उपलब्ध मानव संसाधन को आजीविका संवर्धन कार्यों और जीविका निधि के संचालन में लगाया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में इन्हें संस्थान निर्माण, प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन और रोजगार से जुड़े कार्य सौंपे जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मेडिक्लेम बीमा का भी मिलेगा लाभ

सभी जीविका कर्मचारियों को 5 लाख रुपये तक का मेडिक्लेम बीमा भी दिया जाएगा. यह सभी पर समान रूप से लागू होगा. इससे कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा मिलेगी. वेतन बढ़ोतरी की सूची के अनुसार निदेशक, उद्यम निदेशक, विशेष कार्यपालक अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक, राज्य परियोजना प्रबंधक और राज्य वित्त प्रबंधक के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

जिला प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्रामर और तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 15 प्रतिशत बढ़ोतरी मिलेगी. ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर और थीमैटिक प्रबंधकों को 20 प्रतिशत तथा क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, कार्यालय सहायक, लेखाकार, स्टेनो, आईटी कर्मी और अन्य कर्मचारियों को 30 प्रतिशत तक वेतन वृद्धि की गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 29 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अगले 3 दिनों तक रहेगा घना से बहुत घना कोहरा, एडवाइजरी जारी

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें