तेजस्वी यादव की नई जिम्मेदारी पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल, बोले- आज नहीं तो कल यह होना ही था

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
RJD Working President: आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव में मिली ऐतिहासिक हार के बावजूद तेजस्वी को पार्टी में सबसे बड़ा पद क्यों मिला?
RJD Working President: तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. पार्टी की बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस नियुक्ति पर तीखे सवाल खड़े करते हुए तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधा है.
हार के बाद जिम्मेदारी तय होनी चाहिए थी
चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव का इस पद पर बैठना पहले से तय था क्योंकि वे लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं, लेकिन इसके लिए सही समय और आधार की कमी है. हालिया चुनावों में आरजेडी की ऐतिहासिक हार के बाद कायदे से हार की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब रहा, तो किस खुशी में तेजस्वी यादव को इतने बड़े पद से नवाजा जा रहा है?
चिराग पासवान ने उठाये सवाल
केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हार के बाद तेजस्वी ने न तो मीडिया का सामना किया और न ही कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी में हार का ठीकरा तो प्रदेश अध्यक्षों पर फोड़ा जा रहा है, लेकिन लालू जी के पुत्र होने के नाते तेजस्वी को ईनाम के तौर पर बड़ा पद दे दिया गया. चिराग ने कहा कि आरजेडी आज भी सिर्फ एक परिवार तक सीमित होकर रह गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मौजूदा सरकार पर क्या बोले
पुराने दौर की याद दिलाते हुए चिराग पासवान ने कहा कि 90 के दशक में बिहार ने जो पलायन और मजबूरियां देखी हैं, उन्हें कोई भूल नहीं सकता. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार बिहार की स्थिति को सुधारने के लिए कड़े कदम उठा रही है. चिराग ने अपने विजन को दोहराते हुए कहा कि वे बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ राज्य को एक विकसित बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में लैंड रजिस्ट्री का नया नियम, अब बिना GIS वेरिफिकेशन के नहीं बिकेगी जमीन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




