नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का शेड्यूल जारी, जानिए किस जिले में कब जाएंगे सीएम

सीएम नीतीश कुमार की फाइल फोटो
CM Nitish Samriddhi Yatra Schedule: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के पहले चरण का शेड्यूल जारी हो गया है. 16 से 24 जनवरी तक सीएम उत्तर बिहार के 8 जिलों का दौरा कर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
CM Nitish Samriddhi Yatra Schedule: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह यात्रा 16 जनवरी से शुरू होगी. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से होगी. यात्रा का समापन 24 जनवरी को वैशाली में किया जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तर बिहार के आठ जिलों का दौरा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 17 जनवरी को वे पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर में रहेंगे. 20 जनवरी को गोपालगंज जाएंगे. 21 जनवरी को सीवान. 22 जनवरी को सारण. 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में समृद्धि यात्रा का पहला चरण पूरा होगा.

सभी विभागों को भेजा गया लेटर
इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने सभी विभागों को पत्र भेजा है. इसमें अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रभारी सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी और एसपी को यात्रा की पूरी जानकारी दी गई है. पत्र के साथ समीक्षा बैठकों का विस्तृत कार्यक्रम भी शेयर किया गया है.
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे प्रगति यात्रा और सात निश्चय योजना से जुड़ी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही जिलों की अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की भी समीक्षा होगी.
सीएम नीतीश आमलोगों से करेंगे बातचीत
मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ करेंगे. इससे विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है. यात्रा के दौरान जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री आम लोगों से सीधे बातचीत करेंगे. जनता की समस्याएं सुनेंगे. अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश भी देंगे.
समीक्षा बैठक भी करेंगे मुख्यमंत्री
इसके अलावा हर जिले में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक होगी. इन बैठकों में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि योजनाओं के स्थल निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव की मौजूदगी अनिवार्य होगी.
वहीं समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे. किसी कारण से अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं, तो विभाग के दूसरे वरीय अधिकारी को बैठक में भेजना होगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




