ePaper

Budget 2025: बिहार के लिए गेमचेंजर साबित होगा बजट, डिप्टी सीएम बोले- उम्मीदों भरा है यह बजट

1 Feb, 2025 3:32 pm
विज्ञापन
Vijay Kumar Sinha on Budget 2025

Vijay Kumar Sinha on Budget 2025

Budget 2025: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वो हर तरह से ऐतिहासिक है. इससे बजट से बिहार के साथ-साथ देश का सर्वांगीण विकास होगा.

विज्ञापन

Budget 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 2025-26 के केंद्रीय बजट को विकसित भारत की दिशा में उठाया गया ‘उम्मीदों भरा कदम’ कहा है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की NDA सरकार ने एक बार फिर से सिद्ध किया है कि गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण से ही देश का समेकित और सतत विकास संभव है. साथ ही इस बजट ने फिर से यह दिखा दिया है कि हमारी NDA सरकार की प्रगति के रोडमैप में बिहार मुख्य भूमिका में है.

पीएम मोदी पूर्वोदय से भारत उदय की बात करते हैं

विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा पूर्वोदय से भारत उदय की बात करते हैं. बिहार इस पूर्वोदय का असली चालक बनेगा. इसीलिए केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है. इससे मखाना किसानों सहित पूरे मखाना उद्यम को नई दिशा मिलेगी. राज्य में राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है. इससे किसानों और युवाओं के राजस्व और रोजगार पर गुणात्मक प्रभाव होगा. मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता मिलना बड़ा कदम है. राज्य में बिहटा ब्राऊनफील्ड एयरपोर्ट के अलावा तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास से संपर्कता से समृद्धि की नई कहानी लिखी जा सकेगी. ये सुधारात्मक पहल बढ़ते और बदलते बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होंगे.

इसे भी पढ़ें: बजट 2025 पेश होने से पहले ही बिहार को मिल गया था सिग्नल, पिटारा खुलने पर और हुई बल्ले-बल्ले

जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें पीएम मोदी पूजते हैं

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक किया जाना , स्ट्रीट वेंडर्स को 30 हजार का क्रेडिट कार्ड दिया जाना, सक्षम आंगनवाड़ी पोषण योजना तथा गिग श्रमिकों के प्रोत्साहन से जुड़ी पहलों ने फिर से दिखाया है कि जिन्हें कोई पूछता नहीं था उन्हें मोदी जी की NDA सरकार पूजती है. हमारी अर्थव्यवस्था के असली चालक हमारे मध्यम वर्ग को आयकर में बड़ी राहत देकर केंद्र सरकार ने विकास की उम्मीदों को उड़ान दिया है.

सबके उदय से भारत उदय’ का भाव जगाता है यह बजट

विजय सिन्हा ने कहा कि यह बजट देश के सर्वांगीण विकास की ओर उठाया गया मजबूत कदम है. जिसमें समाज कल्याण से लेकर मानव विकास तक, MSME से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे उभरते क्षेत्रों तक और ग्रामीण उद्यमिता से लेकर सतत शहरी विकास तक को देश के विकास विजन में भागीदार बनाने का सफल प्रयास किया गया है. कुल मिलाकर यह बजट देशवासियों में ‘सबके उदय से भारत उदय’ का भाव जगाता है.

इसे भी पढ़ें: ‘बिहार, बिहार, बिहार, बिहार…’, जानें ममता की MP ने बजट पर क्यों कहीं ये बात

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें