Nitish Kumar: दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार, बिहार के अधूरे प्रोजेक्ट पर की चर्चा

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम नीतीश, ललन सिंह और सम्राट चौधरी
Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान बिहार की राजनीति, विकास एजेंडे और मंत्रिमंडल विस्तार पर अहम चर्चा हुई.
Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर करीब 30 मिनट तक चली इस बातचीत को राजनीतिक और प्रशासनिक, दोनों लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. तीनों नेता एक ही कार से पीएम हाउस पहुंचे थे.
सीएम नीतीश कुमार रविवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा है, ऐसे में इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच बिहार में नई सरकार की प्राथमिकताओं, केंद्र-राज्य समन्वय और आने वाले समय के रोडमैप पर चर्चा हुई.
मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा संभव
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. हाल ही में नितिन नबीन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद उनके पास रहे दो विभाग फिलहाल खाली हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल और नए चेहरों को जिम्मेदारी देने को लेकर रणनीति पर मंथन हुआ माना जा रहा है.
पॉलिसी और फाइनेंशियल इश्यू पर भी बातचीत संभव
सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य की प्रमुख नीतियों से जुड़े फाइनेंशियल मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. खासकर महिला रोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जाने वाले 10-10 हजार रुपये को लेकर केंद्र और राज्य के बीच समन्वय, बजट प्रावधान और क्रियान्वयन की रूपरेखा पर भी चर्चा संभव है.
अमित शाह से भी सीएम की मुलाकात

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे. यहां दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में राज्यसभा सीटों, संगठनात्मक समीकरण और बिहार के दीर्घकालिक विकास रोडमैप पर चर्चा होने की संभावना है.
Also Read: Bihar News: बिहार में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई भ्रष्ट महिला अधिकारी, हुई कार्रवाई तो बहाए आंसू
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




