PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर की मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने आपसी संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने की जो घोषणा की, वह आपसी संबंधों में एक नये अध्याय का सूचक है. यह रणनीतिक साझेदारी शांति, स्थिरता और समृद्धि की दिशा में दोनों देशों के सहयोग को मजबूत करने के लिए है. हाल में दोनों देशों की सेना ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त सैन्याभ्यास भी किया, जिसने चीन को असहज कर दिया है.
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक हम साझा मूल्यों के तहत एकजुट हैं. हमारी दोस्ती केवल अतीत की साझेदारी नहीं है, यह भविष्य के लिए एक वादा भी है.” उन्होंने यह भी कहा कि हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियम-आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार, नौवहन की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं. भारत और फिलीपींस के बीच नौ समझौते हुए हैं, जिनमें अंतरिक्ष सहयोग कार्यक्रम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, पर्यटन, आपराधिक मामलों में कानूनी सलाह देने, सजा काट रहे कैदियों के तबादले, सेना-वायुसेना-नौसेना के बीच संपर्क और तटीय बलों के समन्वय से जुड़े मुद्दे आदि शामिल हैं.
भारत डाटा क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में भी फिलीपींस की मदद करेगा. प्रधानमंत्री ने फिलीपींस के पर्यटकों को नि: शुल्क ई-वीजा देने और मनीला के लिए सीधी उड़ान की भी घोषणा की. जबकि फिलीपींस पहले ही भारतीय पर्यटकों के वीजा मुक्त प्रवेश का एलान कर चुका है. दोनों देशों के बीच व्यापार लगातार बढ़ गया है और तीन अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. इसे और बढ़ाने के लिए भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा जल्द पूरी की जायेगी. इसके साथ-साथ भारत-फिलीपींस द्विपक्षीय तरजीही व्यापार समझौते की दिशा में भी काम करने का फैसला किया गया है.
फिलीपींस अगले साल आसियान की अध्यक्षता करेगा, भारत ने उसे इसके लिए सहयोग का आश्वासन दिया है. भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के अवसर पर मोदी और मार्कोस ने एक डाक टिकट भी जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने के लिए फिलीपींस की सरकार का आभार जताया. गौरतलब है कि फिलीपींस भारत निर्मित मिसाइल ब्रह्मोस खरीदने वाला पहला देश है. रिश्तों की यह गर्मजोशी आपसी संबंधों के बारे में बहुत कुछ कहती है.

