Advertisement
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल
मैं प्रभात खबर के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं. लोहरदगा आगमन पर दिये गये भाषण की खबरें अखबारों में पढ़ीं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे. जिले में करीब चार करोड़ की लागत से शंख नदी पर निर्माणाधीन पुल बनते-बनते […]
मैं प्रभात खबर के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं. लोहरदगा आगमन पर दिये गये भाषण की खबरें अखबारों में पढ़ीं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे. जिले में करीब चार करोड़ की लागत से शंख नदी पर निर्माणाधीन पुल बनते-बनते जमीन में धंस गया. इस पर सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
मुख्यमंत्री महोदय को यह बताना चाहता हूं कि यह पुल भ्रष्टाचार की ही भेंट चढ़ा है. यदि सरकारी अधिकारी इस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, तो भविष्य में भी ऐसे निर्माण कार्य धराशायी होते रहेंगे. अत: मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह है कि वे इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का कष्ट करें.
झरी उरांव, लोहरदगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement