11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जापान में सीएम का रोड शो, उद्यमियों ने कहा झारखंड की प्रगति में हम सहभागिता के लिए तैयार

रांची : जापान के ओसाका शहर में आयोजित रोड शो में उद्यमियों ने कहा कि आनेवाला समय झारखंड का है और वे झारखंड की प्रगति में सहभागी बनने को तैयार हैं. जापान दौरे के तीसरे व अंतिम दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओसाका में रोड शो किया. उद्यमियों से वन टू वन भेंट कर निवेश […]

रांची : जापान के ओसाका शहर में आयोजित रोड शो में उद्यमियों ने कहा कि आनेवाला समय झारखंड का है और वे झारखंड की प्रगति में सहभागी बनने को तैयार हैं. जापान दौरे के तीसरे व अंतिम दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओसाका में रोड शो किया. उद्यमियों से वन टू वन भेंट कर निवेश की अपील की. उन्होंने विभिन्न औद्योगिक संगठनों से मुलाकात की. औद्योगिक संगठनों ने झारखंड में निवेश पर सहमति जतायी है. खासकर फार्मास्युटिकल कंपनियों ने. मुख्यमंत्री समेत राज्य के वरिष्ठ अधिकारी जापान से 14 अक्तूबर को नयी दिल्ली लौट आयेंगे.

कृषि व सोशल सेक्टर में करें निवेश : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओसाका शहर में जापान के बिजनेस और औद्योगिक समुदाय को संबोधित करते हुए झारखंड के विकास में विशेषकर सोशल सेक्टर व कृषि में विशेष सहभागिता की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और जापान के बीच केवल आर्थिक रिश्ता नहीं, बल्कि हमारी जड़ें सांस्कृतिक परंपराओं को लेकर गहरी जुड़ी हुई हैं.

बौद्ध धर्म की जड़ें आज जापान में हैं, तो इसका उत्स भारत में है. जापान हो या भारत पूर्व का दर्शन कर्म पर आधारित है. जापान की संघर्षशीलता और भारत दार्शनिक भाव बोध मिलकर विश्व को धम्म का संदेश दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुक इस्ट की पॉलिसी और मेक इन इंडिया की नीति अपनायी है. प्रधानमंत्री के सपनों को झारखंड सरकार साकार कर रही है. झारखंड प्राकृतिक संपदाओं से संपन्न राज्य है. धरती पर अनुपम सौंदर्य बिखरा हुआ है. सीधे सरल मेहनती लोग इसकी पूंजी हैं. नॉलेज और खेल में युवा विश्व भर में जाने जाते हैं. स्किल और प्रशिक्षण में आर्थिक निवेश में सहभागिता की जरूरत है. सीएम ने कहा कि मोमेंटम झारखंड में जापान सहभागी देश के रूप में हमारे साथ रहा है. उन्होंने जिट्रो, जिका, एमइटीआइ से झारखंड के आधारभूत संरचना में विकास में सहयोग देने की अपील की. मुख्यमंत्री की अपील पर जापान की फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने झारखंड में निवेश और प्रशिक्षण देने पर सहमति दी है.

रोड शो का आयोजन

ओसाका के होटल रिट्ज कार्लटन में झारखंड सरकार की ओर से रोड शो का आयोजन किया गया. इस रोड शो में जापान की महत्वपूर्ण कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे, नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल ने झारखंड की प्रमुख नीतियों के विषय मे जानकारी दी. कंपनियों के साथ बिजनेस टू गवर्नमेंट मीटिंग आयोजित की गयी.

विकास आयुक्त श्री खरे ने भारतीय दूतावास, काउंसलेट जेनरल ऑफ इंडिया, जेट्रो, ओसाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कंसाई इकोनॉमिक फेडरेशन के प्रति आभार प्रकट किया.

इन कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया

  • ओमरी कांस्टेन लिमिटेड कंपनी ने वेयर हाउस व कोल्ड चेन में निवेश पर सहमति जतायी
  • मुराता मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड सेरामिक्स व इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों में निवेश करेगी
  • रोथोे फार्मा दवा उत्पादन के क्षेत्र में निवेश करेगी
  • मारूबेनी झारक्राफ्ट के उत्पादों की मार्केटिंग करेगा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel