11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : भाजपा नेता की हत्या करने वाले कि सूचना देने वाले को 50 हज़ार रुपये का इनाम

रांची : राजधानी रांची के नगड़ी में दिन-दहाड़े लोहरदगा जिला के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पंकज गुप्ता की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे ने भाजपा नेता की कनपट्टी में सटाकर गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हत्‍या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो […]

रांची : राजधानी रांची के नगड़ी में दिन-दहाड़े लोहरदगा जिला के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पंकज गुप्ता की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे ने भाजपा नेता की कनपट्टी में सटाकर गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

हत्‍या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में लग गयी है. इधर पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा अपराधकर्मियों के संबंध में सूचना देने वाले को 50,000/- रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. सूचना देने पर सूचनादाता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.

* हत्‍या की जांच के लिए एसआईटी गठित

घटना के त्वरित उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें चार थाना प्रभारी, एक पुलिस निरीक्षक एवं दो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी सदस्य हैं.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO : रांची के पास दिन दहाड़े लोहरदगा के भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

इस टीम के सहयोग हेतु लोहरदगा जिला के टीम को भी लगाया गया है साथ ही अपराध अनुसंधान विभाग की टीम, एफएसएल एवं एटीएस की टीम की प्रतिनियुक्ति भी मुख्यालय स्तर से की गई है जो घटना के उदभेदन हेतु कार्य कर रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=O8qQ7tNXdyY

घटना के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुराग तथा अपराधकर्मियों का चित्र भी प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु 05 टीमें अलग-अलग कार्य कर रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों का चित्र सर्व-साधारण को उपलब्ध कराया जा रहा है.

संपर्क सूत्रः-

1. पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-द्वितीय-रांची 9431706142

2.पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण , रांची- 9431706138

3.वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची – 9431706136

* अपराधियों ने कैसे दी हत्‍या को अंजाम

भाजपा नेता लोहरदगा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर नगड़ी स्टेशन आये थे तथा रामलाल होटल में नाश्ता करने के बाद चाय बनने का इंतजार कर रहे थे. तभी अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर इनकी हत्या कर दी गई. अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे. अपराधियों ने पंकज की कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel