20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर, इन शेयरों की कीमतों में आयी तेजी

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांकसोमवारको शुरुआती कारोबार में 209 अंक से अधिक की तेजी के साथ 34,801.74 अंक पर पहुंच गया. एशिया के अन्य बाजारों में लाभ के बीच बृहत आर्थिक आंकड़े में सुधार तथा कंपनियों के उत्साहजनक वित्तीय परिणाम से बाजार में तेजी आयी. तीस शेयरों वाला सूचकांक 209.35 अंक या […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांकसोमवारको शुरुआती कारोबार में 209 अंक से अधिक की तेजी के साथ 34,801.74 अंक पर पहुंच गया. एशिया के अन्य बाजारों में लाभ के बीच बृहत आर्थिक आंकड़े में सुधार तथा कंपनियों के उत्साहजनक वित्तीय परिणाम से बाजार में तेजी आयी. तीस शेयरों वाला सूचकांक 209.35 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के रिकाॅर्ड स्तर 34,801.74 अंक पर पहुंच गया.

इससे पहले, 12 जनवरी को यह कारोबार के दौरान 34,638.42 के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा था. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.15 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,733.40 अंक पर पहुंच गया. इसके साथ यह 12 जनवरी के कारोबार के दौरान 10,690.40 अंक के रिकाॅर्ड स्तर से ऊपर निकल गया. कारोबारियों के अनुसार, नवंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर दर 17 महीने के उच्च स्तर 8.4 प्रतिशत पर पहुंचने की खबर का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और लिवाली गतिविधियां बढ़ी.

इसके अलावा इंफोसिस का एकीकत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 38.3 प्रतिशत बढ़कर 5,129 करोड़ रुपये पहुंचने की खबर से आईटी कंपनी का शेयर 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,082 रुपये पर पहुंच गया. साथ ही शुरुआती कारोबार में जापान और हांगकांग के बाजार में तेजी का भी बाजार पर अच्छा प्रभाव पड़ा. हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.05 प्रतिशत नीचे आया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें