10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश अंबानी के होने वाले समधी अजय पीरामल कितने सफल कारोबारी हैं?

पीरामल ग्रुप की पीरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर पांच साल में पांच गुणा चढ़े हैं मुंबई : भारत के सबसे धनी आदमी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल इंडस्ट्री के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से होने जा रही है. अजय पीरामल एक बेहद सफल कारोबारी हैं और कारोबार जगत […]


पीरामल ग्रुप की पीरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर पांच साल में पांच गुणा चढ़े हैं

मुंबई : भारत के सबसे धनी आदमी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल इंडस्ट्री के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से होने जा रही है. अजय पीरामल एक बेहद सफल कारोबारी हैं और कारोबार जगत में उनका काफी सम्मान है. हालांकि अंबानी परिवार की तरह पीरामल परिवार हमेशा सुर्खियों में नहीं रहता है. 62 वर्षीय अजय पीरामल राजस्थान के एक मरवाड़ी परिवार के हैं, जिन्होंने अपने परिवार के टैक्सटाइल के परंपरागत कारोबार से हट कर कुछ नया करने की सोची और 1980 के दशक के मध्य में पीरामल इंडस्ट्री की स्थापना की.

अजय पीरामल की 4.6 बिलियन यूएस डॉलर की कुल संपत्ति है और उनका औद्योगिक समूह देश के 50 बड़े कारोबारी ग्रुप में एक है. पीरामल ग्रुप की वेबसाइट पर आप जायेंगे तो वहां ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल का बहुत ही मजबूत संदेश लिखा मिलेगा – आइ विल, आइ केन. और, इसी दृढ़ विश्वास के कारण उन्होंने यह लक्ष्य रखा है कि 2020 तक उन्हें अपनी कंपनी 20 यूएस बिलियन डॉलर कीबनानीहै.

पीरामल इंडस्ट्री पीरामल ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, जो फार्मा सेक्टर में काम करती है और इस क्षेत्र में यह देश की पांच बड़ी कंपनियों में एक है. पीरामल ग्रुप की पीरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर पांच साल में पांच गुणा चढ़े हैं. मई 2013 में इस कंपनी के शेयर का मूल्य 500 रुपये के आसपास था और आज 2500 रुपये के आसपास है. यह शानदार उपलब्धि है जो कंपनी के परफार्मेंस को बताती है.

पीरामल ग्रुपफार्मा के अलावा, रियलएस्टेट, पैकेजिंग, ग्लास, फिनांस सर्विस में काम करता है. जब भारतीय कंपनियां इंटरनेशनल जेनरिक पर फोकस कर रही थीं, तब पीरामल ग्रुप ने घरेलू फार्मयूलेशन बिजनेस पर फोकस किया और सफलता का नयी कहानी रची.

अजय पीरामल के नेतृत्व में ग्रुप ने पिछले एक दशक में 20 अधिग्रहण व पार्टनशिप की, जो उनकी सफलता की दास्तां बताती है. वे इंदौर आइआइटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन हैं और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के स्ट्रेटजिक मेंबर हैं. उन्हें टाटा संस के बाेर्ड में भी शामिल किया गया है. टाटा संस देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह की होल्डिंग कंपनी है, जिसके बोर्ड में अपने क्षेत्र में बुलंदी हासिल करने वालों को जगह मिलती रही है.

पीरामल परिवार को 2014 में जनहित के कार्यों के लिए फोर्ब्स से सम्मान मिला. यह परिवार जनकल्याण के कार्य में खूब हिस्सा लेता है. आनंद पीरामल ने भी ग्रामीण क्षेत्र के लिए हेल्थ सेक्टर में काम करने के लिए पीरामल स्वास्थ्य की स्थापना की. बीएससी व जमना लाल बजाज इंस्टीट्यूट से मैनेजमेंट में मास्टर के डिग्री धारी अजय पीरामल फार्मा क्षेत्र के लिए बनाये गये प्रधानमंत्री के टॉस्क फोर्स के सदस्य भी रहे हैं. अजय पीरामल शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले देश के सबसे बड़े एनजीओ प्रथम के चेयरमैन भी हैं.


यह खबर भी पढ़ें :

अानंद पीरामल कौन हैं जिनसे ईशा अंबानी शादी करने जा रही हैं?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel