11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल महिला हॉकी खिलाड़ी ने रेल के आगे कूदकर की आत्महत्या !

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय स्तर की महिला हॉकी खिलाड़ी हरियाणा के रेवाडी में रेल पटरी पर मृत मिली है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी. जीआरपी, रेवाडी के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया, ‘ ‘बीस साल की उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी ज्योति गुप्ता बुधवार शाम रेल पटरी पर मृत मिली. उन्होंने […]

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय स्तर की महिला हॉकी खिलाड़ी हरियाणा के रेवाडी में रेल पटरी पर मृत मिली है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी. जीआरपी, रेवाडी के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया, ‘ ‘बीस साल की उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी ज्योति गुप्ता बुधवार शाम रेल पटरी पर मृत मिली. उन्होंने बताया कि ज्योति सोनीपत के विजय नगर की रहने वाली है.

अधिकारी ने ड्राइवर के हवाले से बताया, चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताया कि एक युवती अचानक तब रेल के सामने आ गई जब गाड़ी देर शाम रेवाडी स्टेशन के पास ओवरब्रिज से गुजर रही थी. ड्राइवर के ब्रेक लगाने के बावजूद महिला रेल की चपेट में आ गई. उन्होंने बताया, बाद में जब जीआरपी को सूचित किया गया तो घटनास्थल से हाकी खिलाडी की लाश मिली. रणवीर ने बताया कि घटनास्थल से कोई ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जिससे आत्महत्या का संकेत मिले.

चोटिल वावरिंका यूएस ओपन से बाहर

उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम किया गया. हमने उसके परिवार से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि इस तरह से उसके जान देने का कोई कारण नहीं हो सकता और उन्हें विश्वास नहीं होता कि वह आत्महत्या कर सकती है. हालांकि हम जांच कर रहे हैं. जीआरपी अधिकारी ने बताया कि ज्योति बुधवार को घर से निकली थी और उसने अपने माता पिता को बताया कि वह प्रमाण पत्र में अपने नाम को ठीक करवाने रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय जा रही है.
उन्होंने कहा, उसके परिवार ने बताया कि ज्योति ने शाम को उन्हें फोन किया कि उसकी बस खराब हो गई है और उसे घर पहुंचने में देर हो जाएगी. अधिकारी ने बताया कि जीआरपी को खिलाड़ी का मोबाइल फोन बजता हुए मिला और जब उन्होंने फोन उठाया तो दूसरी तरह उसके माता पिता थे और इस तरह युवती की पहचान हुई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel