चंडीगढ़ : राष्ट्रीय स्तर की महिला हॉकी खिलाड़ी हरियाणा के रेवाडी में रेल पटरी पर मृत मिली है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी. जीआरपी, रेवाडी के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया, ‘ ‘बीस साल की उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी ज्योति गुप्ता बुधवार शाम रेल पटरी पर मृत मिली. उन्होंने बताया कि ज्योति सोनीपत के विजय नगर की रहने वाली है.
अधिकारी ने ड्राइवर के हवाले से बताया, चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताया कि एक युवती अचानक तब रेल के सामने आ गई जब गाड़ी देर शाम रेवाडी स्टेशन के पास ओवरब्रिज से गुजर रही थी. ड्राइवर के ब्रेक लगाने के बावजूद महिला रेल की चपेट में आ गई. उन्होंने बताया, बाद में जब जीआरपी को सूचित किया गया तो घटनास्थल से हाकी खिलाडी की लाश मिली. रणवीर ने बताया कि घटनास्थल से कोई ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जिससे आत्महत्या का संकेत मिले.

