10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#HockeyWorldCup2018 : कनाडा को 5-1 से रौंदकर भारत सीधे क्वार्टर फाइनल में

भुवनेश्वर : भारत ने शानदार खेल की बदौलत शनिवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में कनाडा को 5-1 से हराकर पूल सी में शीर्ष स्थान हासिल किया और सीधे पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने का गौरव हासिल किया. भारत ने चौथे क्वार्टर में चार गोल किये. इसमें चिंग्लेनसाना सिंह ने 46वें मिनट, […]

भुवनेश्वर : भारत ने शानदार खेल की बदौलत शनिवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में कनाडा को 5-1 से हराकर पूल सी में शीर्ष स्थान हासिल किया और सीधे पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने का गौरव हासिल किया.

भारत ने चौथे क्वार्टर में चार गोल किये. इसमें चिंग्लेनसाना सिंह ने 46वें मिनट, ललित उपाध्याय ने 47वें और 57वें मिनट में और अमित रोहिदास ने 51वें मिनट में गोल किये. वहीं हरमनप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में गोल कर घरेलू टीम को बढ़त दिला दी थी.

कनाडा के लिये एकमात्र गोल फ्लोरिस वान सोन ने 39वें मिनट में दागा. इस जीत से भारत पूल सी में सात अंक लेकर बेहतर गोल अंतर की बदौलत दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से आगे शीर्ष पर रहा. बेल्जियम के भी सात अंक हैं, वह पूल सी में दिन के एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि कनाडा तीसरे स्थान पर रहा और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

भारत ने शीर्ष पर रहकर सीधे क्वार्टरफाइनल के लिये प्रवेश कर लिया है तो अंतिम आठ में एक स्थान हासिल करने के लिये बेल्जियम और कनाडा की टीमें क्रास ओवर मैच खेलेंगी. कनाडा और दक्षिण अफ्रीका दोनों के एक एक अंक थे, लेकिन बेहतर गोल अंतर की बदौलत कनाडा तीसरे स्थान पर रही.

इसे भी पढ़ें…

#HockeyWorldCup2018 : बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया

भारत अब अपना क्वार्टरफाइनल मैच 13 दिसंबर को खेलेगा. ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम अपने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से शिकस्त दी. एलेक्जैंडर हेंड्रिक्स ने 14वें और 22वें मिनट में दो गोल किये, जबकि साइमन गौगनार्ड (18वें), लोइक लुइपायर्ट (30वें) और सेड्रिक चार्लियर (48वें) ने एक एक गोल दागे.

दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दुनिया की तीसरे नंबर की टीम को महज 36 सेकेंड के अंदर निकोलस स्पूनर के फील्ड गोल से हैरान कर दिया. भारत और कनाडा के बीच मुकाबला आक्रमण और डिफेंस का था और ऐसा हुआ भी. मेजबानों ने शुरू से ही हमले जारी रखे और गोल करने के कुछ मौके भी बनाये.

भारत को गोल करने का मौका नौवें मिनट में मिला जब कप्तान मनप्रीत सिंह का बायीं ओर से आया क्रास गोलपोस्ट के पास खड़े दिलप्रीत सिंह के पास पहुंचा, लेकिन कनाडाई गोलकीपर एंटोनी किंडलर बिलकुल सही जगह खड़े थे और उन्होंने इसे आराम से रोक लिया.

इसे भी पढ़ें…

एफआईएच ने पाक खिलाड़ी अम्माद बट को फटकार लगाकर छोड़ा, नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे

अगले ही मिनट मतें भारत को पहला पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन कनाडा का डिफेंस काफी मजबूत रहा. कनाडाई गोलकीपर ने मंदीप सिंह के शाट को नाकाम किया. कनाडा के डिफेंस ने भारत के आगे तब घुटने टेके जब हरमनप्रीत ने टीम के 12वें मिनट में हासिल किये गये दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया.

अगले ही मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन अमित इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. मेजबान टीम पहले क्वार्टर की लय को बरकरार नहीं रखी जिससे उन्होंने गोल करने के मौके गंवा दिये और कनाडा ने वापसी की कोशिश तेज कर दी.

कनाडा के गोलकीपर किंडलर ने दूसरे क्वार्टर में दो बार अपनी टीम को बचाया और यही स्कोर बरकरार रखा. पहले उन्होंने 22वें मिनट में बाक्स के ऊपर से सुमित का रिवर्स शाट बचाया और फिर आकाशदीप सिंह के प्रयास को रोका. हाफ टाइम के बाद हालांकि चीजें बदलने लगी, कनाडा शानदार जवाबी हमलों से मैच में वापसी करके शिकंजा कसने लगा। कनाडा को बेहतरीन रक्षात्मक इकाई वाली टीम माना जाता है और वे इसी तरह खेले भी.

जब भी भारत ने हमले किये, खिलाड़ी सर्कल में इकट्ठे हो जाते और मेजबानों को दूर ही रखते. कनाडा ने 39वें मिनट में जवाबी हमले में बराबरी हासिल की. गोर्डन जानस्टन ने सर्कल के बाहर जेम्स वालेस को गेंद बढ़ाई जो दो भारतीय डिफेंडरों को पछाड़ते हुए फ्लोरिस वान सोन के पास पहुंचे जिन्होंने इसे गोल में बदलने में जरा गलती नहीं की.

बराबरी से भारतीय टीम हैरान रह गयी, जिसके बाद उनके हमलों की संख्या तेज हो गयी. उन्होंने तेजी से दो गोल करके टीम को 3-1 से आगे कर दिया. पहले चिंग्लेनसाना ने रिबाउंड पर गोल किया और फिर अगले ही मिनट में ललित ने बाक्स के बाहर सुखी पनेसर से बॉल लेकर शानदार गोल किया. चार मिनट में अमित ने भारत के चौथे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. इसके बाद ललित ने सुमित के पास पर दिन में अपना दूसरा गोल किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel