11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में ट्रक-टैंकर भिड़ंत, उत्तर प्रदेश और चतरा के तीन गंभीर रूप से घायल

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिला में गढ़वा-रेहला मार्ग पर रविवार तड़के 4:30 बजे टैंकर व ट्रक की टक्कर में दोनों वाहन के तीन चालक घायल हो गये. घायल चालकों की पहचान मनोज यादव, अरविंद गंझू एवं जगदेव गंझू के रूप में हुई है. टैंकर चालक मनोज उत्तर प्रदेश के हल्दी थाना क्षेत्र के सीता […]

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिला में गढ़वा-रेहला मार्ग पर रविवार तड़के 4:30 बजे टैंकर व ट्रक की टक्कर में दोनों वाहन के तीन चालक घायल हो गये. घायल चालकों की पहचान मनोज यादव, अरविंद गंझू एवं जगदेव गंझू के रूप में हुई है. टैंकर चालक मनोज उत्तर प्रदेश के हल्दी थाना क्षेत्र के सीता कुंड का रहने वाला है, जबकि ट्रक चालक अरविंद और जगदेव झारखंड के चतरा थाना क्षेत्र के सीसांग गांव के रहने वाले हैं. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (JH19B 4962) चतरा के रहने वाले महावीर प्रजापति का है, जिसे चालक अरविंद गंझू चला रहा. वहीं, टैंकर (NL01k 2897) नागालैंड निवासी कयामुद्दीन खान का बताया गया है. इसे चालक मनोज यादव चला रहा था. नशे में धुत मनोज उत्तर प्रदेश से टैंकर लेकर नगालैंड जा रहा था. तेज गति से जा रहे टैंकर को देखकर ट्रक चालक ने अपने वाहन को रोक दिया.

इससे पहले कि ट्रक में सवार दोनों चालक उतर पाते, तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. साथ ही ट्रक और टैंकर में सवार तीनों लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel