11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्म वस्त्र वितरित कर जरूरतमंदों तक पहुंचायी खुशियां

गर्म वस्त्र वितरित कर जरूरतमंदों तक पहुंचायी खुशियां

प्रतिनिधि गढ़वा सदर अनुमंडल क्षेत्र में सामाजिक सहयोग की मिसाल बन चुके आइए खुशियां बांटें अभियान के तहत शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड के उचरी क्षेत्र में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. शाम के समय अभियान से जुड़े सदस्य क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़े लेकर पहुंचे और ठंड से राहत का संदेश दिया. कार्यक्रम में साविर वस्त्रालय, माही हैंडलूम, सलीम साड़ी सेंटर, गोल्डन ड्रेसेज़, श्याम फैशन, सुमित ड्रेसेज़ सहित कई स्थानीय प्रतिष्ठानों ने प्रेरक सहयोग दिया. इनकी ओर से स्वेटर, जैकेट, इनर, टोपी, मोजे और कंबल सहित विभिन्न गर्म वस्त्र वितरित किये गये. वितरण के दौरान बच्चों की खिलखिलाती मुस्कान और बुजुर्गों के चेहरों पर दिखी संतुष्टि ने अभियान के मानवीय उद्देश्यों को और अधिक सार्थक बना दिया.सहयोगी दुकानदारों ने बताया कि उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरणा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा संचालित संवादात्मक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम से मिली. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़ना अपने-आप में गर्व की बात है और यह पहल उन्हें समाज सेवा की दिशा में और गहराई से जोड़ रही है. साथ ही उन्होंने जिले के सक्षम लोगों से अपील की कि वे भी आगे आएं और इस मुहिम को और व्यापक बनाएं.जानकारी के अनुसार यह अभियान 30 नवंबर को एसडीएम संजय कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ था और शुक्रवार को इसके छह दिन पूरे हुए. आगामी तीन महीनों तक यह प्रतिदिन संचालित किया जायेगा, जिसके तहत अनुमंडल क्षेत्र के वंचित गांवों, टोले-बस्तियों और संवेदनशील समुदायों तक गर्म वस्त्र और आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी. स्वैच्छिक सबभागिता अभियान की सबसे बड़ी शक्ति: एसडीएम एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति समाज की स्वैच्छिक सहभागिता है. उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड के मौसम में कोई भी परिवार विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग सहयोग से वंचित न रहें. उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई जरूरतमंद परिवार है, तो इसकी सूचना “आइये खुशियां बांटें” टीम को उपलब्ध कराएं, ताकि ठंड से किसी की मुस्कान न छिनने पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel